Breaking News

महोबा के व्यापारी इन्द्रकांत की इलाज के दौरान हुई मौत,तत्कालीन एसपी पर 302 कायम


ए कुमार
महोबा ।।
महोबा के व्यापारी इन्द्रकांत की इलाज दौरान मौत,एसपी को छह लाख रुपये रंगदारी न देने के पर अज्ञात बदमाशों ने मारी थी गोली

गोलीकांड से पहले का धमकी भरा ऑडियो वायरल
टॉप10 अपराधी ने इन्द्रकांत के साले को दी थी धमकी
राजा साहब के नाराज होने पर अंजाम भुगतने की धमकी -आंसू भदौरिया

व्यापारी गोली कांड के चंद घण्टे पहले दी गयी धमकी का ऑडियो वायरल

टॉप 10 अपराधी राजा साहब की बात मानने का बना रहा था दबाव

पुलिस की जाँच अब राजा साहब नामक शख्स पर अटकी ।

टॉप 10 अपराधी आंसू भदौरिया राजा साहब पर लटकी जांच की तलवार,

आखिर कौन है राजा साहब जो व्यापारी इन्द्रकांत से थे नाराज?

टॉप 10 अपराधी आशु भदौरिया का इन्द्रकान गोली कांड के कनेक्शन को लेकर हो रही चर्चा

कही माफिया'अपराधी और अधिकारी के गठबंधन में तो नही हुआ व्यापारी गोलीकांड

चर्चित व्यापारी गोली कांड मामले में ऑडियो सामने आने से मचा हड़कंप


कबरई थाना क्षेत्र में विस्फोटक व्यापारी गोली कांड का मामला


*महोबा*

*आईपीएस मणिलाल पाटीदार पर आरोप लगाने वाले व्यापारी की मौत*


कानपुर एसपी ने जिस व्यापारी को दी थी जान से मरवाने की धमकी, उसकी कानपुर में इलाज के दौरान मौत

महोबा जिले के पूर्व पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार पर रंगदारी मांगने और न देने पर जान से मरवाने की धमकी देने का आरोप लगाने वाले व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी की रविवार शाम को रीजेंसी कानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई।

कस्बा कबरई निवासी व्यापारी ने 8 सितंबर को वीडियो जारी करते हुए पुलिस अधीक्षक पर आरोप लगाते हुए वीडियो वायरल किया था, जिसके कुछ ही देर बाद अज्ञात बदमाशों ने व्यापारी को गोली मार दी थी। तब से ही वे कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती थे। व्यापारी की मौत से महोबा जिले के पूर्व एसपी और निलंबित आईपीएस अधिकारी मणि लाल पाटीदार की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गई हैं। 
उधर व्यापारी की मौत की खबर आते ही कबरई कस्बे के मुख्य चौराहों के साथ ही जगह-जगह पीएसी और पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पूरा कस्बा छावनी में तब्दील कर दिया गया है।