Breaking News

छट्ठू राम को मिल रहे जन समर्थन से सहमा तहसील प्रशासन,3 दिन में मांगो पर कार्यवाई का दिया आश्वासन





अभियेश मिश्र
बेल्थरारोड ( बलिया )।। क्षेत्र की विभिन्न जन समस्याओं को लेकर प्रदेश के पूर्व दर्जा प्राप्त मन्त्री छट्ठू राम ने लंबे काफिले में खुले वाहन पर  सवार हो उभांव थाना तिराहे से बुधवार को तहसील मुख्यालय पर पहुँचते ही पुलिस और प्रशासन ने तहसील के गेट बंद करा दिया । गेट पर तहसीलदार जितेन्द्र कुमार सिंह  और इंस्पेक्टर योगेन्द्र बहादुर सिंह के द्वारा तीन दिन का समय देने के आश्वासन पर छट्ठू राम ने तीन दिन के लिए आमरण अनशन स्थगित कर दिया। इस मौके  छट्ठू राम ने कहा कि आज जन समस्याओं के प्रति जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की लालफीताशाही रवैये के चलते लोगो को बदहाली का दंश झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सात प्रमुख मांगे जिसमे  कांशीराम व आसरा आवास के कमरों का गरीबो को आवंटन, गोड़ समाज को पूर्व की भांति अनुसूचित जनजाति का प्रमाणपत्र दिया जाय,  चौकियामोड़ मधुबन मार्ग की सड़क का निर्माण, चौकियामोड़  बेल्थरा बाजार सड़क का निर्माण, बिल्थरारोड तथा सोनाडीह फीडर के जर्जर विद्युत तारो को बदलना, सरयू नदी, करमौता ताल व  फरही नाला के जल जमाव से बर्बाद फसल का मुआवजा देना,  तुर्तीपार शमशान घाट मार्ग पर  कटानरोधी कार्य कराने की मांग पर जब तक कार्य शुरू नही होगा तब तक हमारा आमरण अनशन जारी रहेगा। आज इन समस्याओं के कारण जनता बेबस और लाचारी की जिंदगी जी रही है। जन समस्याओं के प्रति कोई जनप्रतिनिधि ध्यान नही दे रहा है।  कहा कि जन समस्याओं का  निराकरण तीन दिन के अंदर नही होगा तो मेरे द्वारा आमरण तहसील पर किया जायेगा । जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस अवसर पर कैप्टन गुलाब चन्द मौर्या, गुलाबचन्द गोड़, बुद्धम सिंह,   प्रशांत ,जयराम सिंह पटेल, श्रीकांत चौहान, कलेन्दर प्रजापति ,  दिलीप राव आजाद,   आदि सहित भारी संख्या में महिलाएं  मौजूद रहे।