Breaking News

आकाशीय बिजली ने ली 4 की जान, 5 झुलसे



मधुसूदन सिंह
बलिया ।। मंगलवार का दिन बलिया जनपद के लिये अमंगलकारी रहा । आज हुई बरसात के बीच आसमान से हुए बज्रपात ने जहां दो मासूमो,दो किशोरों कुल 4 जिंदगियों को छीन लिया तो वही 5 किशोर झुलस गये है ।
  सबसे पहले रसड़ा तहसील के कुरेजी में गिरी आकाशीय बिजली ने जहां दो चचेरे भाइयों (दोनो की उम्र लगभग 7 वर्ष) और चार बकरियों को मौत की नींद सुला दी तो वही एक 5 वर्षीय मृतक बच्चे की बहन व एक गाय को झुलसा दिया ।
दूसरी घटना बेल्थरारोड में हुई जहां मौसी के घर आये किशोर की मौत हो गयी तो वही 4 अन्य किशोर झुलस गये है । तीसरी घटना बैरिया में हुई है जहां आकाशीय बिजली ने 19 वर्षीय आतीस चौधरी की जान ले ली है ।

हमारे संवाददाता अभियेश मिश्र ने बताया है कि बेल्थरारोड तहसील के उभाव थाना क्षेत्र के मलेरा गांव अंतर्गत बाराडीह  के फरुही नाला के समीप बकरी चराते समय मंगलवार के अपराहन लगभग 3 बजे आकाशीय बिजली गिरने से  एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी  व चार युवक गम्भीर रूप से झुलस गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाराडीह गांव निवासी किन्नू राजभर 20 वर्ष पुत्र लाल बिहारी राजभर , अशोक 13 वर्ष पुत्र लाल बिहारी , प्रदीप राजभर 14 वर्ष पुत्र मुंद्रिका,  साहिल 14 वर्ष पुत्र द्वारिका राजभर,   कृष्णा राजभर 16 वर्ष पुत्र ज्ञानी राजभर  निवासी  नरही  अपनी मौसी के घर  किन्नू  राजभर के यहाँ बाराडीह आया था । मंगलवार को  ये सभी लड़के गांव के समीप फरही नाला के पास बकरी चरा रहे थे। इसी बीच 3 बजे अचानक आयी बारिश के दौरान  आकाशीय बिजली गिरने से सभी इसके चपेट में आगे। जिससे किन्नू राजभर की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी । जबकि अशोक, प्रदीप, कृष्णा और साहिल गम्भीर रूप से झुलस गए। परिजनों द्वारा आनन फानन में सीएचसी सीयर लाया गया। जहाँ किन्नू को डॉक्टर   तनवीर अहमद ने मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य चारो युवकों का उपचार चल रहा है। उभाव पुलिस ने किन्नू राजभर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  घटना के बाद परिजनों का रोते- रोते बुरा हाल है। घटना की खबर मिलते ही एसडीएम सन्त कुमार ने  पहुँचकर  मृतक के परिजनों को  सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।
वही बैरिया संवाददाता के अनुसार आतीस चौधरी(19) पुत्र हरि शंकर चौधरी घुरी टोला की अपराह्न पौने चार बजे  आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गयी है ।