नरही थाने के एसआई पर मारपीट कर 5 हजार रुपये छीन लेने का आरोप,पुलिस अधीक्षक से शिकायत
नरही बलिया ।। थाने में मारपीट कर पांच हजार रुपए छीनने की शिकायत पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से किया है । आरोप लगाया है कि पड़ोस में झगड़ा हुआ था जिसमें मुझे पीटा गया । अपनी फरियाद लेकर नरही थाने गया तो उल्टे मुझे ही मारपीट कर मेरे पास रखे पांच हजार रुपए थाने के एसआई ने छीन लिए।
बता दे कि नरही गांव निवासी विक्रमा यादव पुत्र नगीना यादव ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि 29 अगस्त को पड़ोसी से विवाद हुआ था जिसमें मुझे पड़ोसियों ने पीट दिया था जिस की गुहार लेकर में थाने में गया तो नरही थाने पर तैनात एसआई रमाशंकर ने उल्टे मुझे गाली गुप्ता देते हुए मुझे पिट दिए तथा मेरे पास रखे ₹5000 ले लिए । जख्मी हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरही पहुंचा जहां से मुझे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया । इलाज के उपरांत घर आया तो आपबीती बताई । पुलिस ने दोनों पक्षों पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया था , पैसा मांगने पर एसआई ने पैसा देने से इनकार कर दिया जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक बलिया से की गई है।
आरोपी दरोगा ने बताया फर्जी आरोप
नरही। इस बाबत नरही थाने तो देना एसआई रामाशंकर ने बताया कि मेरे ऊपर लगाया गया आरोप निराधार है घटना के दिन में थाने में उपस्थित नहीं था यह मामला पूर्वाग्रह बस मुझे बदनाम करने की कोशिश की गई।