Breaking News

आर्थिक तंगी के चलते विद्यालय प्रबंधक ने कर ली आत्महत्या



नरही बलिया ।। मुखराम सिंह पब्लिक स्कूल सोवन्था के प्रबंधक कमलेश सिंह [45 वर्ष ) ने पत्नी से कहासुनी तथा आर्थिक तंगी से आजीज आकर विद्यालय परिसर में ही फांसी पर लटक आत्महत्या कर लिया ।इसकी सूचना परिवार में जैसे ही पहुंची कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया।
नरही थाना क्षेत्र के सोवन्था गांव निवासी कमलेश सिंह गांव के सामने एनएच 31 के पास मुखराम सिंह पब्लिक स्कूल के नाम से विद्यालय चला रहे थे,जो कोरोना महामारी में लाॅकडाउन लग जाने के कारण विद्यालय बंद हो गया, जिससे आर्थिक स्थिति अत्यंत ही दयनीय हो गई। जिससे कमलेश सिंह पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान थे। इधर उन्होंने लाखों रुपए कर्ज भी ले लिए थे। रविवार की रात पत्नी कंचन से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई फिर वह घर से निकल पड़े सोमवार की सुबह 7 बजे परिवार के लोगों ने खोजबीन किया तो विद्यालय के कमरे में रस्सी से लटकता हुआ शव पाया गया। शव को घर ले जाने के बाद सूचना पाकर घर घर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाया। इसके बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया बताया जा रहा है प्रबंधक कमलेश सिंह विद्यालय चलाने के लिए लाखों रुपए कर्ज ले चुके हैं ऊपर से मार्च महीने से ही विद्यालय बंद होने के कारण काफी तनाव में रह रहे थे। जिसका परिणाम यह हुआ कि रविवार की रात को उन्होंने इह लीला समाप्त कर ली। कमलेश सिंह की पत्नी कंचन सिंह प्राथमिक विद्यालय बिलरिया में शिक्षामित्र के पद पर तैनात हैं उनकी एक पुत्री आस्था 12 वर्ष तथा 1 पुत्र आदित्य सिंह 10 वर्ष का रोते-रोते बुरा हाल है।

प्रबंधकों ने जताया दुख
नरही। प्रबंधक कमलेश सिंह के आत्महत्या के मामले को लेकर गड़हांचल के विद्यालय प्रबंधकों ने भी दुःख जताया है कृष्णा शिक्षा निकेतन के प्रबंधक रवि कांत उपाध्याय उर्फ लल्लू ने कहा कि लाॅकडाउन ने विद्यालय के संचालकों की कमर तोड़ दी है। सुमन चिल्ड्रेन स्कूल के प्रबंधक रामप्रवेश राम ने, एचएन विद्यापीठ सोवन्था के प्रबंधक हरेंद्र सिंह, शक्तिपीठ के प्रबंधक पवन सिंह कहा कि इस महामारी में विद्यालय के संचालकों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गई है सरकार को विद्यालय के संचालकों की आर्थिक स्थिति पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।