ब्लॉक स्तरीय इकाई पीएचसी कोटवा का द्विवार्षिक चुनाव सम्पन्न : अर्चना सिंह को अध्यक्ष तो अनिता वर्मा को मिला मंत्री का दायित्व
कोटवा बलिया ।। आशा कर्मचारी यूनियन,बलिया के ब्लाक स्तरीय ईकाई पीएचसी कोटवां का द्विवार्षिक सम्मेलन/चुनाव रविवार को संपन्न हुआ।
कोरोना महामारी में लाॅकडाउन के परिस्थितियों के अनुरूप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यूनियन की सदस्यों की उपस्थिति में आशा कर्मचारी यूनियन बलिया के जिला संयोजक शशि सिंह जी की देखरेख में चुनाव संपन्न कराया गया, जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर श्रीमती अर्चना सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष- श्रीमती ऊषा मौर्य, मंत्री-श्रीमती अनिता वर्मा, संयुक्त मंत्री-श्रीमती रामावती देवी, कोषाध्यक्ष-श्रीमती गीता चौरसिया, कार्यकारिणी सदस्य- श्रीमती कबुतरी देवी एवं श्रीमती मंजू शर्मा निर्वाचित घोषित की गई और नवनिर्वाचित कमेटी को अधिकृत किया गया कि अगली बैठक में कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों का चयन कर लेंगे।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ सीआईटीयू एवं भवन निर्माण मजदूर सभा के प्रादेशिक संयुक्त मंत्री राकेश वर्मा द्वारा दिलाई गई।
चुनाव/सम्मेलन में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री वेद प्रकाश पाण्डेय,सीआईटीयू बलिया के जिला संयोजक कामरेड अजीत सिंह, आशा कर्मचारी यूनियन मंडल आजमगढ़ के मंडल संरक्षक एवं जिला संरक्षक सुशील कुमार त्रिपाठी, भवन निर्माण मजदूर सभा के राकेश वर्मा आदि नेताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठित होकर संघर्ष करें यूनियन के माध्यम से सभी समस्याओं का समाधान संभव है।
इस अवसर पर पुष्पांजलि केशरी,वीभा देवी, देवकुमारी देवी, शशि कला देवी, शकुंतला देवी, मीना देवी, रीता गुप्ता,मंजू गुप्ता सुनीता देवी, चंद्रावती देवी आदि उपस्थित रहीं। अध्यक्षता शशि सिंह जिला संयोजक एवं संचालन अर्चना सिंह आशा कर्मचारी यूनियन ने किया।