Breaking News

अब बेरोजगारों ने सरकार की भाषा मे ताली थाली बजाकर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन



दिग्विजय सिंह
नगरा बलिया ।। देश में बढ़ती बेरोजगारी व भर्ती प्रक्रिया में लेट लतीफी से परेशान बेरोजगारों द्वारा सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने के लिए अब उसी की भाषा में आंदोलन किया जा रहा है। शनिवार को क्षेत्र के बेरोजगार युवकों ने पांच मिनट तक ताली व थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार से रोजगार की मांग की।
          क्षेत्र के डिहवा चट्टी पर एकत्र  बेरोजगारों ने शाम पांच बजे पांच मिनट तक ताली व थाली बजाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। बेरोजगार युवाओं ने कहा कि देश में बेरोजगार युवकों की फौज लगातार बढ़ती जा रही है। कोरोना के चलते कई लोगों का रोजगार छिन चुका है। सरकारी सेवाओं में अवसर कम होते जा रहे हैं। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा नए पदों के लिए विज्ञप्ति जारी नहीं की जा रही है। जिस कारण बेरोजगार युवा उम्र सीमा पार कर चुके हैं, कई उम्र सीमा के अंतिम पड़ाव पर हैं। इस कारण उन्हें मानसिक तनाव से जूझना पड़ रहा है। प्रदर्शन करने वालों में अश्वनी कुमार वर्मा ,आश नारायण यादव, अजीत गुप्ता, राधे यादव, अजय गोंड, सुनील राम, दीपक यादव, छोटेलाल आदि दर्जनों बेरोजगार शामिल थे।