किसानों को ठग रही है बीमा कम्पनियां ,पिछले साल के नुकसान का अबतक नही मिला भुगतान
नरही बलिया ।। पूर्वांचल किसान मोर्चा ने एक सभा कर एक सुर में नाराजगी जताते हुए कहा कि बीमा कंपनियों द्वारा किसानों को ठगा जा रहा है पिछले साल बाढ़ में हुए नुकसान का मुआवजा आज तक नहीं मिला तथा सरकार अनाज के निर्धारित मूल्य पर खरीदी की गारंटी ले।
पूर्वांचल किसान मोर्चा बलिया के बैनर तले सोहांव राधिका इण्टरनेशनल पब्लिक स्कूल पर किसानों की बैठक संपन्न हुई जिसमें किसानों ने अपनी अपनी समस्या गिनाया और मांग किया कि सरकारी रेट पर हर किसान का धान , गेहूं,मसूर, चना की खरीद सुनिश्चित हो तय रेट से कम पर कोई खरीददारी कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई हो। किसानों का भुगतान एक सप्ताह के अंदर हो। बीमा कंपनियों द्वारा किसानों को फसल बीमा के नाम पर ठगा जा रहा है। इस लूट पर तत्काल रोक लगें। कोटवा नारायणपुर से कोट अंजोर पुर तक रिंग बंधे का निर्माण होना अति आवश्यक है क्यो कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में शुमार गड़हांचल में किसान बाढ़ का दंश झेलते हैं पिछले साल बाढ़ से 50 करोड़ से अधिक का नुक़सान हुआ और सरकार ने अभी तक मुवावजे से महरूम रखा है।जब किसानों की प्याज की पैदावार हुई तो प्याज का रेट 8 रूपए किलो था अब प्याज 40 रूपया किलो बिक रहा है ऐसे में इलाके में प्याज भंडारण की व्यवस्था होनी चाहिए। पूर्वांचल में किसान बड़े पैमाने पर खेतों की सिंचाई डीजल से करते हैं इस लिए गेहूं, धान का समर्थन मूल्य 30 रूपया होना चाहिए। बुजुर्ग किसानों को 5 हजार रुपया महीना किसान पेंशन लागू करने के साथ ही हर खेत तक बिजली तथा सिंचाई की सुविधा के साथ कम रेट पर बिजली आपूर्ति देने की मांग की गई। किसानों ने एक स्वर में कहा कि किसानों की लड़ाई को केंद्र, प्र्रदेश सरकार के साथ ही जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराने के बाद पूर्वांचल किसान मोर्चा बड़ी लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाएगा।इस सभा की अध्यक्षता अक्षय कुमार राय संचालन के डी सिंह इस मौके पर बंशनारायण राय ,कमलाकांत सिंह,डा शिवनारायण सिंह,डा अनिल राय,डा शोभनाथ सिंह, सुरेन्द्र सिंह, विनोद राय, चन्द्रभान सिंह, सोहन सिंह, योगेन्द्र साधू, अनिल कुमार राय,पी डी सिंह,प्रमोद कुमार राय, वेदप्रकाश राय आदि उपस्थित रहे।