Breaking News

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की ऑनलाइन प्रादेशिक संगठनात्मक बैठक सम्पन्न,लिये गये कई निर्णय



प्रयागराज ।। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ उत्तर प्रदेश की  पूर्व निर्धारित प्रदेश स्तरीय ऑनलाइन बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मुनेश्वर मिश्र जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । इस बैठक में  राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय  ने  एजेंडे पर विस्तृत जानकारी   दी ।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ  की ऑनलाइन बैठक रविवार को दोपहर 12:00 बजे से प्रारंभ हुई जिसमें राष्ट्रीय प्रांतीय मंडल जिला तथा तहसील अख्तर के पदाधिकारियों एवं सम्मानित सदस्यों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्रा तथा संचालन उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष मथुरा प्रसाद धुरिया ने किया। बैठक प्रारंभ होने पर महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय ने बैठक में शामिल लोगों का स्वागत करते हुए उनसे अपने विचार रखने की अपील की। अयोध्या से सूर्य कुमार मिश्र आजमगढ़ के शिव प्रकाश चतुर्वेदी सहित कई सदस्यों ने पत्रकारों  के साथ हो रहे उत्पीड़न पर चिंता व्यक्त करते हुए पीड़ित पत्रकारों को न्याय दिलाने की मांग की जिसका अन्य लोगों ने समर्थन किया तथा यह संकल्प लिया गया की देश में कहीं किसी भी पत्रकार के साथ अगर अन्याय होता है तो महासंघ सदैव उनकी मदद के लिए तत्पर रहेगा।अनुशासन एवं जांच प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी जगदंबा प्रसाद शुक्ला ने इस बात पर चिंता व्यक्त किया कि कुछ ऐसे लोग जिनका महासंघ से दूर-दूर तक कोई रिश्ता नहीं है लेकिन वह संगठन के नाम पर कहीं ना कहीं गैरकानूनी कार्यो में लगे हैं। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जिला अध्यक्षों से निवेदन किया गया कि संगठन को बदनाम करने वाले  लोगों की पहचान की जाए और उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाए। प्रांतीय महासचिव एस एन मिश्रा ने पत्रकार उत्पीड़न  को देखते हुए एक पत्रकार उत्पीड़न निवारण प्रकोष्ठ बनाने का सुझाव दिया। रामबाबू चौबे ने प्रदेश को कई जोन में बांटने का निवेदन किया जिससे महासंघ की गतिविधियों में तेजी आ सके। कई सम्मानित सदस्यों ने  पत्रकार दुर्घटना बीमा योजना लागू कराने की मांग की। राष्ट्रीय संयोजक द्वारा लोगों को जनवरी 2021 से बीमा योजना लागू करने का आश्वासन दिया गया । लगातार 2 घंटे तक चली इस बैठक में राष्ट्रीय महासचिव श्याम सुंदर सिंह पटेल, साहित्य प्रकोष्ठ के  प्रभारी श्याम नारायण श्रीवास्तव, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पवनेश उपाध्याय, अमित मिश्रा, शिव जी ओझा, विनय पांडेय, शिवा शंकर पांडेय, बलराम तिवारी, राजेंद्र प्रताप सिंह, धीरेंद्र शुक्ल सूरज विश्वकर्मा सहित उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश  तथा  अन्य प्रदेशों के विभिन्न जिलों के सम्मानित पत्रकारों ने हिस्सा लिया।


       प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश  मथुरा प्रसाद धुरिया ने   संचालन किया । बैठक में पिछले 16 सितंबर से शुरू सदस्यता अभियान को जल्द से जल्द पूर्ण करने का सभी जिलाध्यक्षो से अनुरोध किया गया । संगठन को और अधिक गतिशील बनाने के लिये प्रदेश को पांच संभागों में विभक्त कर प्रत्येक का अलग अलग प्रभारी बनाने पर राष्ट्रीय व प्रादेशिक कार्य समिति ने अपनी सैद्धांतिक सहमति दे दी है , बस संभागों के नाम व प्रभारियों के नामों की घोषणा होनी बाकी है ।
जिलाध्यक्ष बलिया मधुसूदन सिंह द्वारा पत्रकार कल्याण कोष को मजबूत करने और इस कोष में प्रतिमाह प्रत्येक जिले से सहयोग के रूप में 1 हजार रुपये जमा करने की मांग रखी । वही यह भी कहा कि इस कोष का प्रयोग मात्र किसी साथी के दिवंगत होने पर उसके परिजनों को 50 हजार की और किसी साथी के गंभीर रूप से घायल होने पर 25 हजार की सहायता देने के लिये ही किया जाय ।

वही सदस्यता अभियान को गति देने के लिये प्रदेश व संभागीय स्तर पर सदस्यता अभियान संचालन समिति व उसके प्रभारी बनाने की भी मांग सम्मानित सदस्यों द्वारा उठाया गया । इस पहल के बाद जिलाध्यक्ष बलिया ने तत्काल कार्यकारी जिलाध्यक्ष दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में सदस्यता अभियान संचालन हेतु 5 सदस्यी समिति की घोषणा कर दी ,जिसमे संतोष शर्मा,डॉ सुनील ओझा,राणा प्रताप सिंह,संजय तिवारी व रत्नेश सिंह शामिल है ।

 प्रदेश अध्यक्ष मथुरा प्रसाद धुरिया ने अक्टूबर माह में स्व गणेश शंकर विद्यार्थी का जन्मदिन व्यापक स्तर पर कोविड19 के प्राविधानों के तहत मनाने का अनुरोध किया,साथ ही यह भी कहा कि अगर सम्भव नही हो तो इस दिन वर्चुअल बैठक का आयोजन करके भी गणेश शंकर विद्यार्थी जी का जन्मदिन मनाया जा सकता है ।

 बैठक में यह भी मुद्दा उठा कि संगठन की सदस्यता के लिये जो ऑनलाइन फॉर्म है उसमें संस्थानों द्वारा जारी किया हुआ आई कार्ड देना अनिवार्य है जबकि बड़े अखबारों के मालिकान पत्रकारों को परिचय पत्र दे ही नही रहे है , ऐसे में ऐसे पत्रकार कहां से परिचय पत्र लाएंगे ? इस मुद्दे पर राष्ट्रीय संयोजक जी ने कहा कि अगर जिलाध्यक्ष प्रमाणित कर देते है तो ऐसे लोगो को भी सदस्य बनाया जा सकता है । राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान उपाध्याय ने सबको बताया कि 2021 के सदस्यता फॉर्म के साथ ही 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा लाभ भी दिया जा रहा है । कहा कि पत्रकारों के उत्पीड़न की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही एक कमेटी बनायी जाएगी जो पत्रकारों के उत्पीड़न की घटनाओं को मुख्यमंत्री जी या शासन के वरिष्ठ अधिकारियों तक मजबूती के साथ पहुंचाने का काम करेगी ।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रयागराज अखिलेश मिश्र व जिलाध्यक्ष प्रतापगढ़ अजय पांडेय ने बैठक में शामिल सभी सम्मानित सदस्यों का आभार व्यक्त किया।