अतीक अहमद की बिल्डिंग को डायनामाइट से उड़ाने की तैयारी,मुख्तार अंसारी के गुर्गों पर ताबड़तोड़ छापेमारी
ए कुमार
प्रयागराज। बुलडोजर और जेसीबी के बाद अब रिमोर्ट धमाके से उड़ाई जाएगी गई अतीक़ अहमद की बिल्डिंग प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अतीक़ की बिल्डिंग को बारूद ब्लास्ट से उड़ाने की तैयारी शुरू की, डायनामाईट से कोल्ड स्टोरेज उड़ाने के लिए एक्सपर्ट ने किया मुआयना, कोल्ड स्टोरेज के साथ दूसरी बिल्डिंगों को भी धमाके से गिराने की योजना, डायनामाईट लगा कर रिमोट से उड़ाने की तैयारी.
यूपी में बाहुबलियों पर कार्रवाई जारी। एक तरफ प्रयागराज में अतीक़ अहमद के चकिये स्थित घर पर 6 बुलडोज़र लगाकर घर गिराया जा रहा है तो दूसरी तरफ लखनऊ में मुख्तार अंसारी के गुर्गों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। प्रयागराज में अतीक़ अहमद की 11वीं संपत्ति है, जिसको ढहाने की कार्रवाई आज हुई है। इसके अलावा 11 संपत्तियां ऐसी हैं, जिन्हें सीज करके रखा गया है। मुख़्तार अंसारी गैंग पर कार्रवाई करते हुए लखनऊ के विभूति खंड में गाजीपुर के हिस्ट्रीशीटर बाबू सिंह को गिरफ्तार किया गया है। वजीरगंज में भी मुख्तार के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी हुई है। विभूति खंड से पकड़े गए बाबू सिंह के ख़िलाफ़ लखनऊ के कई थानों में दर्ज हैं दर्जनों मुकदमें। वजीरगंज में मुख्तार अंसारी के करीबी शाहिद और कलीम के घर पर छापेमारी।