शासन ने डीएम अलीगढ़ अपशब्द मामले में शिकायतकर्ता नूतन ठाकुर से मांगा साक्ष्य
ए कुमार
लखनऊ ।। डीएम अलीगढ चंद्रभूषण सिंह द्वारा अलीगढ के प्रभारी सीएमएस डॉ वीके गुप्ता के साथ हुई बातचीत अपशब्दों का प्रयोग करने पर उनके खिलाफ की गयी शिकायत पर शासन ने शिकायतकर्ता एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर से साक्ष्य मांगे हैं.
बातचीत के वायरल हुए ऑडियो में डीएम अलीगढ चंद्रभूषण सिंह द्वारा प्रभारी सीएमएस डॉ गुप्ता को पचास जूते मारूँगा, बेवकूफ जैसे शब्दों के साथ ही गंदे शब्दों का प्रयोग भी किया गया है.
नूतन ने अपनी शिकायत में कहा था कि किसी भी आईएएस अफसर से ऐसी भाषा एवं शब्दों की अपेक्षा नहीं की जा सकती है. यह अखिल भारतीय सेवा आचरण नियमावली के खिलाफ है तथा स्पष्ट प्रशासनिक कदाचार है.
प्रवीण कुमार सिंह, अनुसचिव, नियुक्ति अनुभाग-5 ने नूतन को शपथपत्र के जरिये शिकायत की पुष्टि करने तथा शिकायतों को सिद्ध करने के लिए समुचित साक्ष्य देने को कहा है.
.
संलग्न- डीएम अलीगढ एवं सीएमएस की बातचीत, नियुक्ति विभाग का पत्र
Govt seeks evidence in DM Aligarh abusive video complaint
The State Government has asked complainant Dr Nutan Thakur to provide evidence regarding her complaint against DM Aligarh Chandra Bhushan Singh use of abusive and improper language in his conversation with acting CMS Aligath Dr VK Gupta.
In the viral audio, DM Aligarh Chandra Bhushan Singh is using words like lashing with shoe, idiot etc, along with using clear abusive language against the acting CMS Dr Gupta.
Nutan said in her complaint an IAS officer cannot be expected to use such filthy and improper language. It is a clear violation of the All India Services Conduct Rules and is an administrative misconduct.
Praveen Kumar Singh, Under Secretary, Niyukti Anubhag-5 has asked Nutan to verify her complaint through an Affidavit and to present adequate evidences to substantiate his allegations.
Dr Nutan Thakur
# 09415534525