सवारियों के लिये आपस मे भिड़े दो डिपो के चालक
ए कुमार
कौशांबी : सवारियों को अपनी बस में बैठाने के लिए लीडर रोड़ व फतेहपुर डिपो के बस चालक आपस मे भिड़े।
सैनी बस स्टॉप पर दिल्ली जाने वाली सवारियों को बैठाने के लिए दोनों चालक ने की मारपीट।
बिना किसी रुट परमीशन के फतेहपुर डिपो की बसें सैनी बस अड्डा से भर्ती है सवारियां ।
सैनी कोतवाली के सैनी बस स्टॉप का मामला।