सीएम योगी का विपक्ष पर बड़ा हमला :बताया किसानों के हितैषी नही दुश्मन,किसानों के नाम पर दलाली नहीं करने देंगे
ए कुमार
देवरिया ।। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि किसानों के नाम पर विपक्ष को दलाली नहीं करनें देंगे। जिन्होंने किसानों के लिए कुछ नहीं किया वे अब अपनी दलाली बंद होते देख लोगों को गुमराह करके भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोग किसानों के हितैषी नही हैं बल्कि वे कोरोना की इस महामारी में उनकी जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। मुख्यमंत्री देवरिया के चीनी मिल ग्राउण्ड पर सभा को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की सरकार ने किसानों के हित में एक साथ तीन बिल पास कर ऐतिहासिक काम किया है। इससे वन नेशन, वन उत्पाद की संकल्पना साकार होगी। देश का किसान कहीं पर भी अपने उत्पादों को बेच सकेगा। प्रतिस्पर्धा बढ़ने से उसे उसकी उपज का अधिक मूल्य मिलेगा। साथ में सरकार उसे अच्छा समर्थन मूल्य भी देगी। इस बिल के पारित होने से बिचौलिए खत्म हो जाएंगे।
किसान का पैसा सीधे उसके खाते में जाएगा। यही बात विपक्ष को रास नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहली बार किसान को 1980 रुपए प्रति कुंतल धान का समर्थन मूल्य मिला है। हमें इस काम को आगे बढ़ाने से कोई नहीं रोक सकता, यह जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को यह भी नहीं पता कि गन्ना कहां पैदा होता है वे किसान हित की बात करते हैं। कोरोना महामारी में जब प्रवासी मजदूरों को बाहर से लाने की बात थी तो बस की जगह स्कूटर का नंबर देकर एक पार्टी ने उनकी जान से खिलवाड़ करने का प्रयास किया।
प्रवासी मजदूरों को देंगे रोजगार
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में 40 लाख प्रवासी मजदूर लौटे हैं। सभी के रहने, खाने, पीने का इंतजाम किया गया। सभी के लिए रोजगार की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं। प्रदेश में कंपनियां लगेंगी और बैंक भी जरूरत के मुताबिक लोन मेला लगाकर लोन देंगे। इस पर अमल शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है जब गरीबों को छह माह के भीतर 12 बार मुफ्त राशन दिया गया है। जिसमें छह बार केंद्र और छह बार राज्य सरकार की तरफ से दिया गया है। किसी को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वृद्वा, विधवा व दिव्यांग पेंशन सितंबर माह तक की एडवांस भेजी जा चुकी है। महामारी में मजदूरों के खाते में एक हजार रुपए औ अतिरिक्त किसान सम्मान निधि भेज कर लोगों की मदद की गई।
कोरोना से निपटने को बचाव पर दिया जोर
मुख्यमंत्री ने कोरोना से निपटने के लिए बचाव पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आपदा आती है तो संसाधन कम पड़ जाते हैं। यदि ऐसा नहीं होता तो कोरोना से अमेरिका में सर्वाधिक मौते नहीं होती। उन्होंने कहा कि इस महामारी से निपटने का बचाव ही एकमात्र तरीका है। प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि 'दो गज की दूरी, मास्क जरूरी'। इस पर सभी को अमल करना होगा।
इंसेफेलाइटिस पर सपाइयों को घेरा
इंसेफेलाइटिस का जिक्र करते हुए उन्होंने सपा पर करारा प्रहार किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2016 में सपा की सरकार थी तो पूर्वांचल में इंसेफेलाइटिस से करीब पांच हजार मौते हुई थीं। हमारी सरकार आई तो स्वच्छ भारत मिशन के तहत काम किया गया। लोगों का रहन-सहन बदला। जिसका परिणाम अब सबके सामने हैं। इस साल महज सात मौतें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में अब तक हुई हैं। उन्होंने कहाकि सभी इंसेफेलाइटिस प्रभावित गावों में पाइप लाइन के जरिए पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।
अगले सत्र से मेडिकल कॉलेज में शुरू हो जाएंगी कक्षाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देवरिया देवरहा बाबा की तपोस्थली है। उनके नाम पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है। यहां अगले सत्र से कक्षाएं चलने लगेंगी। एमबीबीएस की सौ सीटों पर यहा पढ़ाई शुरू होगी। इस क्रम में उन्होंने देवरिया को जल जमाव से निजात दिलाने के लिए कार्ययोजना बनाने और सड़कों को दुरूस्त करने का भी जिक्र किया। मुख्यमंत्री ने शहीद रामचंद्र विद्यार्थी के नाम पर स्मारक, सोना सोनार के नाम पर पुल व दिवंगत विधायक जन्मेजय सिंह के नाम पर पार्क बनाए जाने की बात भी एक बार फिर कहीं।