बोले एडीजी जोन वाराणसी :संगठित रूप से अपराध करने वालो के खिलाफ हो एनएसए गैंगेस्टर की कार्यवाही,संपत्ति भी हो कुर्क
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। श्री बृज भूषण अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी द्वारा बलिया पुलिस लाइन सभागार में श्री सुभाष चन्द्र दुबे पुलिस उप महानिरीक्षक, आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ तथा देवेन्द्र नाथ पुलिस अधीक्षक व घुले सुशील चन्द्रभान पुलिस अधीक्षक मऊ एवं संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक बलिया तथा बलिया के समस्त क्षेत्राधिकारी व समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष के साथ समीक्षा बैठक की गयी । इस बैठक में शासन द्वारा कानून-व्यवस्था के सम्बन्ध में निर्धारित बिन्दुओं, उच्च स्तर से प्राप्त निर्देशों के क्रम में चलाये जा रहे अभियान जैसे अवैध शराब एवं अवैध शस्त्र के विरुद्ध की गयी कार्यवाही, टाप-10 अपराधियों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही, महिलाओं, बालिकाओं एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति से सम्बन्धित पंजीकृत अभियोगों में की गयी कार्यवाही, वाहन चेकिंग एवं विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियानों में की गयी कार्यवाही की समीक्षा की गयी। हत्या के पंजीकृत अभियोगों में अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध नियमानुसार रा0सु0का0, गैंगेस्टर एक्ट, गुण्डा एक्ट की भी कार्यवाही कराने के निर्देश दिये गये है।
श्री बृजभूषण ने कहा कि संगठित रूप से अपराध करने वालो के खिलाफ गैंगेस्टर व एनएसए जैसी कठोर कार्यवाही करते हुए इनके द्वारा अपराध के द्वारा अर्जित संपत्तियों को जब्त करने की भी कार्यवाही में तेजी लायी जाय । साथ ही संगठित रूप से अपराध करने वालो की हिस्ट्रीशीट खोलते हुए इनके गैंग की लिस्टिंग करके सख्त कार्यवाही की जाय ।
समीक्षा बैठक के बाद एडीजी वाराणसी जोन ने थाना फेफना के कार्यालय का मुआयना किया । श्री बृजभूषण ने कार्यालय में रखे सभी रजिस्टर व फाइलों का रख-रखाव तथा थाना परिषर का निरीक्षण कर बैरकों एवं सौचालयों के साफ-सफाई हेतु सम्बन्धित अधीकारी/कर्मचारीगणों को निर्देशित किया । इसके बाद वाराणसी के लिये रवाना हो गये ।
श्री बृजभूषण एडीजी वाराणसी जोन का बयान