Breaking News

मुख्तार अंसारी गैंग पर और कसा शिकंजा, मन्ना सिंह की हत्या में नामजद आरोपी की जमीन जब्त



ए कुमार
मऊ ।। प्रदेश के मऊ जिले में सदर विधायक और बाहुबली मुख्तार अंसारी के गैंग पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। बुधवार को मऊ में पुलिस ने गैंग के एक सदस्य की जमीन को जब्त कर लिया है।

मुख्तार अंसारी गिरोह डी-61 के सक्रिय सदस्य और परदहा गांव निवासी रजनीश सिंह की 713 वर्ग मीटर जमीन को पुलिस ने जब्त कर वहां प्रशासन का बोर्ड लगा दिया। सीओ नगर नरेश कुमार ने बताया कि वर्ष 2010 में गाजीपुर तिराहे पर हुई मन्ना सिंह की हत्या में रजनीश सिंह को भी विधायक मुख्तार अंसारी के साथ नामजद किया था।

रजनीश सहित अन्य लोगों का गैंगस्ट में चालान किया गया था। गैंगस्टर का यह मामला अभी भी कोर्ट में विचाराधीन है। साथ ही रजनीश जमानत पर बाहर है। गैंगस्टर में नामजद होने के कारण जिलाधिकारी ने रजनीश सिंह द्वारा वर्ष 2009 में खरीदी गई जमीन को सीज कर जब्त करने का आदेश दिया।

इसी क्रम में पुलिस ने बुधवार को परदहां गांव पहुचकर जमीन सीज करने के साथ जब्त की। इस दौरान पुलिस ने मौके पर जिला प्रशासन का बोर्ड भी लगा दिया। पुलिस ने डुगडुगी बजवाकर मुनादी कराई। सीओ नगर नरेश कुमार के अनुसार, जब्त की गई जमीन की कीमत 39 लाख रुपये करीब आंकी गई है।