जाने यूपी के किस विधायक की दिली ख्वाहिश-चीन से हो जाता युद्ध तो...
बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह की चाहत : काश मोदी राज में एकबार चीन से हो जाता युद्ध तो.....
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। भारतीय जनता पार्टी के बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह की दिली ख्वाहिश है कि पीएम नरेंद्र मोदी के शासन काल मे एक बार चीन से युद्ध हो जाय । श्री सिंह का मानना है कि अगर मोदी राज में चीन से युद्ध होता है तो मात्र 40 दिन के अंदर मोदी जी के साहस के सहारे हमारे वीर सैनिक चीनियों को फुटबाल की तरह गोली बारूद से नही बल्कि पैरों से मारकर 300 मीटर भीतर चीनी सीमा में भेज देंगे । यही नही चीन को चीनी की तरह घोलकर शर्बत के रूप में पी जाएंगे ।
कहा कि मोदी जी के साहस का ही परिणाम है कि जो चीन आसपास के देशों के लिये महाकाल था, वह भारतीय सैनिकों के लिये फुटबाल बन गया है । कहा कि जवाहरलाल नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह तक के पीएम चीन के द्वारा आतिशबाजी भी करने पर भी एसी कमरों में भी पसीने पसीने हो जाते थे और बाहर आकर चूड़ियां बेचने लगते थे । लेकिन आज ऐसा नही है । आज एक मोदी जी के चारित्रिक साहस से भारतीय सैनिकों का साहस हजार गुना बढ़ गया है । हमारे सैनिक चीन को और कुछ नही फुटबॉल समझ लिये है और जब भी चीनी सैनिक दुःसाहस करते है ,अपने पैरों से मारकर फुटबाल की तरह उछालकर चीनी सीमा में 300 मीटर अंदर भेज देते है । श्री सिंह ने पीएम मोदी व यूपी सीएम योगी की जोड़ी को अद्भुत बताया है । सुनिये बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने बलिया एक्सप्रेस से खास मुलाकात में क्या कहा है ---