दवा व्यवसायी अपनी दुकानों में लगाएंगे कोरोना के प्रति जागरूकता वाला पोस्टर,बीसीडीसीए अध्यक्ष का ऐलान
बलिया ।। बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक दवा मार्केट स्थितआर्यन हाल मे सोशल डिस्टेंसिंग आदि के साथ किया गया । जिसमे नवागत औषधि निरीक्षक मोहित कुमार दीप ने बताया कि जिलाधिकारी बलिया द्वारा आदेशित/निर्देशित किया गया है कि सर्दी,खाँसी,जुकाम,बुखार,सीने मे जकड़न एवं साँस लेने मे लकलीफ वाले मरीजों को दवा बेचते हैं तो उन व्यक्तियों की सूची मो० नं० ,नाम व पता आदि का डिटेल संगठन के माध्यम से या कोवीड केमिस्ट ग्रुप में प्रतिदिन का डाटा प्रतिदिन देना आवश्यक है ताकि कोरोना संक्रमण को रोकने मे कुछ सहायता मिले।
साथ ही संगठन के अध्यक्ष ने यह जानकारी दिया कि जिलाधिकारी बलिया के आदेशानुसार कोवीड सुरक्षा के उपाय वाले पोस्टर को बी सी डी ए द्वारा अपील करके प्रत्येक दुकानों पर प्रदर्शीत कराया जाएगा।यह प्रत्येक दुकानदार जिम्मेदारी पूर्वक अपने दुकानों पर चस्पा करेंगे।इस अवसर पर रवि पान्डेय,नीरज,राजेश,रमेन्द्र वर्मा,अनिल त्रिपाठी,संजय दुबे, मुमताज अहमद,विशाल सिंह,वरुण तिवारी,अनिल गुप्ता,सल्टू, धनन्जय गुप्ताआदि मौजूद रहे संचालन महामंत्री बब्बन यादव एवं अध्यक्षता आनन्द सिंह ने किया।