पीएमएस पदाधिकारियों ने सीएम योगी को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा,प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न रोकने की है मांग
बलिया।। 17 सितंबर को रायबरेली में हुए जिलधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के बीच विवाद को लेकर प्रांतीय चिकित्सक सेवा संवर्ग (पी एम एस )की ओर से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी हरी प्रताप शाही को देकर डॉक्टरों के प्रति प्रशासनिक अधिकारियों के अभद्र व्यवहार पर रोक लगाए जाने और बैठक के दौरान उनका प्रोटोकाल तय करने की मांग की गई है।साथ ही जिलाधिकारी रायबरेली के स्थानांतरण करने की मांग की गई है। ऐसा अपने जनपद बलिया में नही हुआ है।
पीएमएस के अध्यक्ष व सेक्रेटरी के हस्ताक्षर से माननीय मुख्यमंत्री को लिखे ज्ञापन में साफ लिखा गया है कि अगर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा चिकित्सको के प्रति उत्पीड़न को तत्काल नही रोका गया तो चिकित्सक आंदोलन करने को बाध्य होंगे ।
इस अवसर पर प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ बलिया के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष डॉ हरी नंदन प्रसाद , डॉ मिथिलेश कुमार, एवं डॉ सिद्धार्थ मणि दुबे, डॉ शशि प्रकाश ,डॉ अबू फैजल, डॉ परमिंदर, डॉ रिंकेश,डॉ प्रेम प्रकाश आदि। उपस्थिति रहे।