लोन के लालच में ठगी गईं महिलाएं : समूह ने लगाया लाखों रुपए का चूना
दिग्विजय सिंह
नगरा बलिया ।। सच ही कहा गया है लालच बुरी बलाय। यह कहावत उस समय चरितार्थ हो गई जब एक प्राइवेट समूह के कर्मचारी लोन देने का लालच देकर महिलाओं से लाखों रुपए ऐंठ कर कार्यालय में ताला जड रफूचक्कर हो गए। क्षेत्र के दर्जनों गांवो के सैकड़ों महिलाओ से प्रति महिला 1650 रुपये लेकर व उसकी रसीद देते समय पचास हजार रुपये त्रृण देने का लालच देकर लाखो रुपये का वारा न्यारा कर समूह के कर्मचारी चंपत हो गए।रफू चक्कर होगये। लोन के पैसे लेने पहुंची महिलाएं गुरुवार को भगमलपुर स्थित किराए के निजी भवन में समूह के कार्यालय पर ताला जड़ा देखकर हतप्रभ रह गईं। वहां अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। वहां मौजूद लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
महिलाओ ने बताया कि कुछ लोग गांव में घूम कर समूह के माध्यम से पचास हजार का लोन देने का प्रचार प्रसार कर रहे थे जिसमें 1650 रुपये लेकर रसीद दिए थे।जिसके बाद उन्हें पचास हजार रुपये का लोन देने के लिए गुरुवार को बुलाया भगमलपुर स्थित कार्यालय पर बुलाया गया था।जहां क्षेत्र की सैकड़ो महिलाएं पहुंच गयी।लम्बे इंतेजार के बाद भी समूह का कार्यालय न खुला देख कर सभी लोगो में तरह तरह की आशंकाए बलवती होने लगी।जिसके बाद लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी।स्थानीय लोगो ने कार्यालय के सम्बंध में बताया कि अभी हफ्ते दिन में ही निजी भवन पर समूह का बोर्ड लगाया था।जिसमे रह रहे लोग देर रात आते व तड़के सुबह निकल जाते थे।
समूह के नाम पर ठगी के शिकार में सिसवार की रिंकू,सुनीता देवी,सुनीता देवी,अनिता,पन्ना देवी,खरुआव की अनिता देवी ,लीलावती,कलावती देवी ,उषा देवी,सुभावती देवी,उससा की ललिता, सरिता,लक्ष्मीना देवी,रिंकू सहित सैकड़ों महिलाये मौजूद रही।इस विषय मे प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पाण्डेय ने बताया कि अभी कोई लिखित तहरीर नही मिली है।तहरीर मिलने के बाद कार्यवाई की जाएगी।