Breaking News

पूरा जोर लगाकर भी भाजपा समर्थित उम्मीदवार को नही मिली जीत,इंद्रप्रताप सिंह लगातार तीसरी बार बने अध्यक्ष



मधुसूदन सिंह
बलिया ।। जिला सहकारी ग्राम विकास बैंक बिल्थरारोड के अध्यक्ष पद पर लगातार तीसरी बार इंद्रप्रताप सिंह ने जीत हासिल करते हुए अपनी लोकप्रियता का परचम लहराया ।
 बता दे किअध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को हुए चुनाव में मतगणना से पूर्व  भाजपा समर्थित प्रत्याशी दयानन्द वर्मा द्वारा आपत्ति डालकर मतगणना स्थल से गायब होने के कारण घण्टो तक मतगणना रुकी रही। अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में निवर्तमान अध्यक्ष इंद्रप्रताप सिंह ,  राजेन्द्र प्रताप सिंह व भाजपा समर्थित   दयानन्द वर्मा  अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे। चुनाव 5 बजे सम्पन्न  हो गया , जिसमें 524 मत पड़े। इसके बाद  मतगणना प्रारम्भ होने से पूर्व भाजपा  समर्थित प्रत्याशी दयानन्द वर्मा ने इंद्रप्रताप सिंह पर  प्राथमिक शिक्षक होने का आरोप लगाते हुए आपत्ति डाल कर कैम्पस से बाहर चले गये। जिससे प्रशासनिक महकमे में हड़कम्प मच गया।  इसके बाद मतगणना रुक गयी। विपक्षी द्वारा  नियमावली का तथ्य दिया गया कि लाभ का पद न होने पर कोई भी व्यक्ति चुनाव लड़ सकता है। इसके बाद एसडीएम सन्त कुमार ने निर्वाचन अधिकारी पर निर्णय लेने के लिए छोड़ दिया। बता दे कि  इंद्रप्रताप सिंह पूर्व में भी दो बार निर्विरोध अध्यक्ष रह चुके है। वर्तमान में भी है।
इसके बाद  सहकारिता नियमावली  का अवलोकन करने के 2 घण्टे बाद भारी गहमा गहमी के बीच शाम 7  बजे ग्राम विकास बैंक के अध्यक्ष पद हेतु सीयर ब्लाक के डवाकरा हाल में मतगणना शुरू हुई। भाजपा समर्थित प्रत्याशी के गायब होने के बाद दो प्रत्याशी इंद्रप्रताप सिंह और राजेन्द्र प्रताप सिंह की मौजूदगी में वीडियो ग्राफी  में मतगणना शुरू हुई। चुनाव अधिकारी मथुरा प्रसाद,  एसडीएम संतकुमार और सहायक चुनाव अधिकारी सत्यप्रकाश सिंह, और  सीओ रसड़ा केपी सिंह,  इंस्पेक्टर नगरा यादवेन्द्र पाण्डेय,  इंस्पेक्टर उभांव योगेन्द्र बहादुर सिंह आदि की देखरेख में 2 घण्टे बाद मतगणना शुरू हुई। जिसमे इंद्रप्रताप सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा समर्थित दयाशंकर वर्मा को 232 मतों के भारी अंतर से पराजित कर तीसरी बार जीत कर अध्यक्ष पद पर अपना  परचम लहराया। कुल मत 524 पड़े थे। जिसमें भाजपा  समर्थित प्रत्याशी  दयाशंकर वर्मा को 143 मत, इंद्रप्रताप सिंह  को 375 मत मिले और राजेन्द्र प्रताप सिंह को एक मत और 5 मत गलत मोहर लगने से अवैध हो गए।  चुनाव अधिकारी मथुरा प्रसाद द्वारा जीत की घोषणा करते ही इंद्रप्रताप सिंह के समर्थक झूम उठे और फूल मालाओं से लादकर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। इस मौके पर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव, ब्लाक प्रमुख सीयर विनय प्रकाश अंचल,  बब्बन यादव, जनार्दन यादव,  महाविद्यालय के प्रबन्धक डॉ0 टीएन मिश्र, रविशंकर सिंह पिक्कू, दीपक सिंह, ओमप्रकाश सिंह, विश्राम सिंह, बिट्टू सिंह, बेचू यादव, रामाश्रय यादव, इरफान अहमद ,  अंगद यादव सहित भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।