मु. शमीम ने थामा एआईएमआईएम का दामन ,कहा-बाबा साहब के मिशन से भटक गयी है बसपा व इसकी नेता
बलिया।। बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर और मान्वयर कांशीराम साहब के सपनों को पूरा करने के लिये मैं हमेंशा से ही लोगों की खिदमत में लगा हूं। मैने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता इसी सोच के तहत ग्रहण की थी । मान्यवर कांशीराम के जीवित रहने और मरने के कुछ सालों बाद तक तो बहन जी ने मान्यवर कांशीराम जी के सिद्धांतों पर चलते हुए बाबा साहब के बताये रास्तों पर चलकर बहुजन समाज के हितों की रक्षा करती रही । लेकिन इसके बाद बहन जी मिशन से भटक गयी । जो मुसलमान बाबा साहब को संविधान सभा का सदस्य बनाये थे,यूपी में बहन जी को मुख्यमंत्री बनाये थे,उनके अधिकारों की रक्षा करने में बहन जी ने दिलचस्पी ही लेनी छोड़ दी है । आज बहुजन समाज पार्टी में मुसलमान घुटन महसूस कर रहा है ।
जब मुझे लगा कि बसपा में रहकर मैं बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के द्वारा बहुजन समाज के दलितों मजलुमो शोषितों के लिये बताये गये रास्तों पर चल नही पाऊंगा,इन तबकों को उनका हक नही दिला पाऊंगा तो मैंने ऐसे लोगो की लड़ाई वर्तमान समय में फिरकापरस्त ताकतों से लड़कर दिलाने की कोशिश में लगे एआईएमआईएम के नेता ओवैसी साहब के हाथों को मजबूत करने का निश्चय किया और इस पार्टी की आज सदस्यता ग्रहण कर रहा हूँ ।
उक्त बाते बहेरी में आयोजित सादे समारोह में सदस्यता ग्रहण करने के दौरान बसपा के पूर्व कोआर्डिनेटर मु. शमीम खां ने कही। श्री खां ने कहा कि आज से गरीबों, वंचितों, पिछड़ों, किसानों अल्पसंख्यकों के हक की बात करने वाले नेता असदुदृीन ओवैसी के हाथों को मजबूत करने का काम करेंगे। ताकि बाबा साहब के सपनों के साकार करने के लिए एआईएमआईएम पार्टी को मजबूत करने का काम करूंगा । कहा कि आज भारत में गरीबों की बात करने वाला अगर कोई है तो वो केवल असदुदृीन ओवैसी है। उनके हाथों को मजबूत करना देश को मजबूत करने वाला है। इस मौके पर कालिका प्रसाद, मु. नसीम खां, राकेश, रिजवान अहमद, इम्तियाज अहमद, अब्दुललाह अंसारी, महबूब आलम खान, मो. शाहीन, राजकुमार राजभर, आदि मौजूद रहे।