Breaking News

आज रिलीज हो रही है बागी बलिया के अभिनेता अंशुमान राजपूत (मुख्य भूमिका) की भोजपुरी फ़िल्म प्रीत का दामन











विवेक जायसवाल
बलिया ।। बागी बलिया के नौजवान जहां भी जाते है अपना लोहा जरूर मनवाते है ,चाहे वो फ़िल्म का ही क्षेत्र क्यो न हो । ऐसे ही बलिया की सरजमी से मायानगरी तक का सफर करने वाले और अपनी अदाकारी के बल पर अबतक एक दर्जन से अधिक भोजपुरी फिल्मों में नायक की भूमिका निभाने वाले नौजवान का नाम है अंशुमान राजपूत । श्री राजपूत आज रिलीज होने वाली अपनी भोजपुरी फ़िल्म के प्रमोशन के सिलसिले में बलिया आये हुए है । श्री राजपूत ने प्रेस प्रतिनिधियों से मुलाकात में जहां अपने संघर्षों और सफलताओं को साझा किया ,तो वही आज रिलीज हो रही अपनी भोजपुरी फ़िल्म प्रीत का दामन को स्वच्छ पारिवारिक फ़िल्म बताया ।

 वही श्री राजपूत ने आजकल ड्रग मामले को लेकर चर्चा में आयी मायानगरी और फिल्मी कलाकारों को भी नसीहत देने से नही चुके ।कहा कि हालीवुड,बॉलीवुड हो या टालिवुड का कोई भी कलाकार हो, मेरी विनती है कि ड्रग्स और नशा को अपना पेशा न बनाए ।
आगे कहा कि इस फिल्म को देख अपने कैरियर को अपनी मंजिल तक पहुंचने की खास कर नौजवानों को प्रेरणा मिलेगी। बता दे कि श्री राजपूत पहले क्रिकेट थे ,जिसके बाद बेरी जोन एक्टिंग स्टूडियो से पढ़ाई कर कलाकार बने । इनके चहेते हीरो दिनेश लाल निरहुआ है ।
बलिया के इस कलाकार ने बलिया की जनता से अपील की कि इस फिल्म के साथ साथ आगे भी मुझे  सपोर्ट करे।

बाइट - अंशुमान राजपूत [भोजपुरी सिनेमा के कलाकार]