Breaking News

संदिग्ध हालात में मिला वृद्ध का शव,पुलिस ने पीएम के लिये भेजा



दिग्विजय सिंह
नगरा बलिया ।। थाना क्षेत्र के बछईपुर स्थित एक ईंट भठ्ठे के समीप रविवार को पूर्वान्ह एक वृद्ध का संदिग्धावस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई। परिजन शव के दाह संस्कार की तैयारी कर रहे थे कि किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम  हेतु बलिया भेंज दिया।
नगरा थाना क्षेत्र के बछईपुर निवासी तूफानी राजभर  70 वर्ष की सुल्तानपुर मोड पर कीमती मकान है। वे शनिवार से ही घर से लापता थे। शनिवार को पूर्वान्ह गांव के लोगों ने ईंट भट्ठे के समीप शव को देख शोर मचाया। इसकी सूचना जब परिजनों को मिली तो पुलिस को सूचना दिए बगैर आनन फानन में दाह संस्कार की तैयारी करने लगे। इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर  पोस्ट मार्टम हेतु बलिया भेंज दिया। मृतक के इकलौते पुत्र हीरालाल की भी मौत संदिग्ध परिस्थितियों में काफी पहले हो चुकी है। हीरालाल के दो पुत्र हैं डब्लू व बब्लू। डब्लू की दिमागी हालत ठीक नही है। बब्लू अपनी पत्नी संग अपने बाबा तूफानी के साथ रह रहा था। तूफानी की मौत को लेकर तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है। कुछ लोग इसे स्वाभाविक मौत मान रहे हैं तो कुछ लोग हत्या की आशंका व्यक्त कर रहें हैं। प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पांडेय का कहना है कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेंज दिया  गया है। रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्यवाई की जाएगी।