कुलदीपक पाठक
देवरिया ।। अवैध नर्सिंग होम और पैथालॉजी की शिकायत पर उपजिलाधिकारी सौरभ सिंह और एडिशनल सीएमओ ने बसियवा मोहल्ले में एक पैथालॉजी में छापेमारी की जहां अवैध तरीके से अल्ट्रासाउंड मशीन संचालित किया जा रहा था उपजिलाधिकारी ने अल्ट्रासाउंड मशीन को कब्जे में ले कर एडिशनल सीएमओ को कार्यवाही करने के लिए कहा वही पैथोलॉजी सेंटर में कोई भी प्रशिक्षित कर्मचारी मौजूद नहीं था साथ ही दूसरे जिले के डॉक्टर के नाम से पैथोलॉजी संचालित किया जा रहा था जिसमें अवैध तरीके से अल्ट्रासाउंड सेंटर भी संचालित किया जा रहा था वही इस संबंध में जब एडिशनल सीएमओ सुरेंद्र सिंह से पत्रकारों ने उनका पक्ष जानना चाहा तो मीडिया के कैमरे से भागते हुए नजर आए और बाइट न देने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि पैथालॉजी को सील कर मशीन को कब्जे में लिया गया है ।
आपको बता दे की देवरिया शहर में हाल के दिनों में हर तरफ अवैध तरीके से पैथोलॉजी एवं अल्ट्रासाउंड केंद्र की भरमार हो गई है । हर तरफ पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड केंद्र खुल गए हैं जहां पर अप्रशिक्षित लड़के बिना किसी डिग्री के बेधड़क पैथोलॉजी चला कर जांच कर रहे हैं लेकिन जिले के जिम्मेदार इस पर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं । हद तो तब हो जाती है जब कोई प्रशासनिक अधिकारी, एसडीएम इनकी जांच करता है तब इनको पता चलता है कि यह पैथोलॉजी सेंटर फर्जी है यह कैसे संभव है । वही एसडीएम सदर सौरव सिंह ने शिकायत मिलने पर बासियवा मोहल्ले में चल रहे अवैध रब/ स्टार पैथोलॉजी पर छापा मारा तो वहां का नजारा देखने लायक था । मौके पर ना ही कोई डॉक्टर मौजूद था, ना ही कोई पंजीकरण के कागजात । हद तो तब हो गई जब एसडीएम सदर द्वारा चेक करने पर एक कमरे में अल्ट्रासाउंड की मशीन मिली पैथोलॉजी की आड़ में अल्ट्रासाउंड का भी कार्य हो रहा था । मौके पर एसडीएम द्वारा सीएमओ देवरिया को बुलाया गया । जब सीएमओ देवरिया से इस संबंध में बात की गई तो सीएमओ ने कैमरे पर बात करने से इंकार कर दिया ।यह कैसे संभव है शहर में फर्जी अल्ट्रासाउंड एवं पैथोलॉजी सेंटर चल रहे हैं और अस्पताल प्रशासन को इसकी भनक नहीं है ,कहीं ना कहीं अस्पताल प्रशासन की भूमिका संदेह के घेरे में तो है ही ।