वायरल वीडियो प्रकरण : गैंगरेप नही ,दो लड़कों की करतूत,पीड़िता की मां ने तहरीर में कही ये बात
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। एक वायरल रेप वीडियो और कुछ लड़कों की लड़की को डांटने, 100 नम्बर को बुलाने आदि बतकही वाली वीडियो ने जनपद से लेकर प्रदेश के प्रशासनिक अमले में हड़कम्प मचा दिया । यह तब सुर्खियों में ज्यादे आया जब फेसबुक पर पोस्ट इस वीडियो पर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की नजर पड़ गयी और श्री ठाकुर ने इसको आईजीआरएस के द्वारा और ट्विटर के द्वारा डीजीपी से लगायत डीआईजी आजमगढ़ तक को सूचित किया ।
श्री ठाकुर के ट्वीट करते ही यह मीडिया के लिये सुर्खिया बन गयी । बड़े दबाव के बीच बलिया पुलिस ने शाम होते होते इस वीडियो में दिख रही लड़की को ढूंढ लिया जो शहर के पास के ही एक गांव में किराये के मकान में रहती है । पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर दो लड़कों के खिलाफ बहला फुसलाकर घर से ले जाकर गलत कार्य करने के लिये एफआईआर दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर लिया ।
लड़की की मां की तहरीर ने साफ कर दिया है कि वायरल वीडियो में गलत कार्य कर रहा युवक व उसके पास खड़ा युवक ही कसूरवार है । ऐसे में गैंगरेप की घटना रेप में बदल गयी है । पुलिस लड़की का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराने की कोशिश में है । साथ ही पुलिस उस मोबाइल धारी युवक के खिलाफ जिसने वीडियो बनायी है और वायरल किया है ,के खिलाफ भी कार्यवाही करने वाली है । वैसे सबसे महत्वपूर्ण पहलू पीड़िता का मजिस्ट्रेट के सामने बयान है, जिसके आधार पर ही इस केस की अगली कड़ी जुड़ेगी ।