गैस लीकेज से लगी आग, दो युवक गंभीर रूप से झुलसे
अभियेश मिश्र
बेल्थरारोड ( बलिया )।। उभांव थाना क्षेत्र के तेंदुआ कुसहांभाण्ड गांव में शनिवार को एचपी गैस एजेंसी के स्टाफ के घर गैस लिकेज के कारण लगी आग से दो युवक गंभीर रुप से झुलस गए। आनन फानन में चिंताजनक हालत में आनंद राजभर 16 वर्ष पुत्र दिनेश राजभर व अक्षय राजभर 25 वर्ष पुत्र अवधेश राजभर को सीयर सीएचसी भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक डॉ तनवीर आजम ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार घायल अक्षय राजभर बिल्थरारोड एचपी गैस के स्थानीय ओम गैस एजेंसी पर प्राइवेट स्टाफ था और गैस डिलेवरी वाहन चलाने का कार्य करता था। परिजनों की माने तो घर के टीनशेड में बने किचन में सिलेंडर गैस जलाने के दौरान कुछ समस्या आ रही थी। महिलाओं के कहने पर उसे ठीक करने अक्षय व आनंद किचन में पहुंचे और गैस जलाया। जबकि पहले से ही लिकेज के कारण गैस भरे किचन में आग लग गया और दोनों बुरी तरह से झुलस गए। दोनों के चेहरे, पैर व हाथ बुरी तरह से झुलस गए है। आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाने के बाद दोनों जख्मी को सीयर सीएचसी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां लोगों की भीड़़ लग गई। गांव में घटना के कारण को लेकर तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है। कुछ लोग घटना का कारण परिजनों की लापरवाही बता रहे है। वही कुुुछ लोग और चर्चा कर रहे है ।