Breaking News

ईओ दिनेश विश्वकर्मा की बढ़ी मुश्किलें : मंडलायुक्त ने दिया भ्रष्टाचार की जांच का आदेश,मचा हड़कम्प


मधुसूदन सिंह
बलिया ।। नगर पालिका परिषद बलिया के ईओ दिनेश विश्वकर्मा के भ्रष्टाचार की बलिया एक्सप्रेस की मुहिम अब परवान चढ़ने लगी है । मंडलायुक्त आजमगढ़ ने ईओ विश्वकर्मा पर लगे भ्रष्टाचार की जांच करके 10 दिनों में जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी बलिया से मांगी है ।
 बता दे कि स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश की नगर पालिका बलिया शाखा के अध्यक्ष अनिल सिंह व महामंत्री भारत भूषण मिश्र ने ईओ द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार की शिकायत जिलाधिकारी,मंडलायुक्त,से लगायत निदेशक प्रशासन व प्रमुख सचिव नगर विकास से माह भर पहले ही की गई थी । यही नही 6 अगस्त 2020 को भी मंडलायुक्त के बलिया आगमन पर पुनः शिकायती पत्र कर्मचारी नेताओ ने सौंपते हुए इनको भ्रष्टाचार से अवगत कराया था । इसी के क्रम में आयुक्त आजमगढ़ ने पत्रांक 1571/जन सुनवाई सहायक dated 3.9.2020 के माध्यम से जिलाधिकारी बलिया से 10 दिनों में जांच आख्या तलब की है । इस पत्र के आने के बाद हड़कम्प मच गया है ।
  बता दे कि कर्मचारी नेताओ ने इनके ऊपर स्थानांतरण अवधि के वेतन को बिना अवकाश/मेडिकल स्वीकृत कराये आहरित करने व अपनी पत्नी की मेडिकल क्लेम को बिना किसी आवेदन के स्वयं डीडीओ होते हुए गलत तरीके से निकालने को गबन की श्रेणी का बताया है । यही नही जेम पोर्टल के माध्यम से खरीदारी में भी जमकर घोटाला होने की शिकायत की गई है । आरोप है कि खरीदारी से कुछ दिन पूर्व ही जेम पोर्टल पर पंजीकृत फर्म को गलत तरीके से लाभ पहुंचाकर आपूर्ति ली गयी है ।
   अब देखना है कि जिलाधिकारी बलिया की जांच आख्या में ईओ दोषी होते है या क्लीन चिट पा जाते है ।