Breaking News

बड़ी खबर :उत्तरप्रदेश में बेसिक शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादलों पर से हटी रोक



ए कुमार
लखनऊ ।। उत्तरप्रदेश में बेसिक शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबदलों पर से रोक को सरकार ने हटा दिया है । इसको आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मंज़ूरी दे दी है । बता दे कि लॉकडाउन के चलते यह प्रक्रिया रोक दी गयी थी । सरकार ने कहा है कि इस प्रक्रिया में महिलाओं, दिव्यांगों व सैनिक परिवारों की महिलाओं को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी ।

बता दे कि इस वर्ष अंतर्जनपदीय तबादले के लिए 45000 आवेदन आए थे । इसमे पारदर्शिता के लिए सरकार ने आनलाइन प्रक्रिया को अपनाया है । सरकार ने यूपी में 54,120 शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण को मंजूरी दी है जिसमे  पुरुष शिक्षक 25,814 हैं तो वहीं 28,306 महिला शिक्षिकाएं हैं ।

बीमारी से ग्रस्त 2186 शिक्षक हैं तो दिव्यांग शिक्षक 2285 और सैन्य सेवाओं से जुड़े शिक्षकों के आवेदन के तहत 917 लोगों का ट्रांसफर किया गया है । इस पर से रोक हटने से स्थानांतरण चाहने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं के चेहरों पर खुशी दौड़ गयी है ।