Breaking News

थाली व ताली बजाकर बेरोजगारी दूर कराने की मुहिम का आगाज




मधुसुदन सिंह
बलिया ।। मोदी सरकार द्वारा रोजगार न देने, परीक्षाओं के परिणाम घोषित होने के बावजूद नियुक्ति न देने से बेरोजगारों में आक्रोश फूट रहा है । जिस तरह से पीएम मोदी ने कोरोना से जंग की शुरुआत के पहले थाली व ताली बजवाकर लोगो को कोरोना के प्रति जागरूक किया था , आज उसी का अनुसरण करते हुए ताली व थाली बजाकर बेरोजगार युवाओं ने बेरोजगारी के खिलाफ युवाओं को जागरूक करने के अभियान का आगाज किया । कहा कि युवाओं के लिये मोदी सरकार मनमौजी सरकार हो गयी है ।

 बेरोजगार युवा रोहित सिंह माही ने कहा कि रोजगार देने का वादा करने वाली मोदी सरकार अब पकौड़ा व चाय बेचने की बात कह रही है । हमारी मांग है कि अगर फॉर्म भरवाये जाय तो परीक्षा हो, परीक्षा हो तो परिणाम घोषित हो,परिणाम घोषित हो तो नियुक्ति जरूर दी जाय ।
  वैसे आज शाम को मोदी जी के आह्वान की तरह ही बेरोजगारी भगाने के लिये युवाओं द्वारा घरों,चौराहों पर 5 बजे फिर से ताली व थाली बजायी जाएगी ।

बाइट रोहित सिंह माही