Breaking News

सोमवार को सपा कार्यकर्त्ता प्रदेश भर में तहसील मुख्यालयों पर करेंगे प्रदर्शन,राज्यपाल को भेजेंगे ज्ञापन


बलिया ।। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर जनपद के सभी तहसील मुख्यालयों पर दि. 21-9-2020 (सोमवार) को उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को संबोधित पत्रक उपजिलाधिकारी के माध्यम से दिया जाएगा।
    पत्रक में कोरोना महामारी काल मे ध्वस्त स्वास्थ्य सेवायें एवं उसमे व्याप्त भ्रष्टाचार,कोरोना काल में आम जनता का सरकार द्वारा उत्पीड़न, देश व प्रदेश में व्याप्त इमरजेंसी से भी बदत्तर और भयावह स्थित, किसानों की दुर्दशा, बेरोजगरी,सरकारी कर्मचारियों की जबरन सेवानिवृत्ति, आदि प्रमुख गम्भीर समस्याओं का जिक्र शामिल होगा । इन प्रमुख विषयों के अलावा  स्थानीय क्षेत्रों की प्रमुख समस्याओं का भी पत्रक में उल्लेख होगा।
   उक्त संदर्भ में विस्तार से जानकारी देते हुये जिला प्रवक्ता  सुशील पाण्डेय "कान्ह जी" ने बताया है कि पार्टी संगठन के तरफ से जो भी विधान सभा के प्रभारी बनाये गए है वह सभी लोग अपने-अपने प्रभार वाले क्षेत्रों के तहसील मुख्यालयों पर रहेंगे । जनपदीय पार्टी के पदाधिकारी भी अपने विधानसभा के तहसील मुख्यालय पर ही सम्मलित रहेंगें। श्री कान्ह जी ने बताया है कि बलिया नगर एवं फेफना विधानसभा क्षेत्र के लोग बलिया सदर तहसील पर जिला अध्यक्ष  राजमंगल यादव  के नेतृत्व में पत्रक देंगे । उन्होंने आग्रह किया है कि दोनों विधान सभा क्षेत्रो के लोग पार्टी के जिला कार्यालय पर प्रातः 10 बजे तक अवश्य पहुच जाय।