नव विवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियो में फंदे पर मिला शव,पति सास ससुर आदि पर दर्ज हुआ मुकदमा
बृजेश सिंह
भीमपुरा बलिया।। थाना क्षेत्र के सिकंदरापुर टिकुलिया गांव में एक नव विवाहिता ने अपने कमरे के जंगले के सहारे दुप्पटे के फंदे से संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली।सूचना पर विवाहिता के चाचा ने सास, ससुर, पति व ननद के खिलाफ दहेज हत्या का मुदकमा दर्ज कराया है। घटना की सूचना पाकर एसडीएम बेल्थरारोड व सीओ रसड़ा भी मौके पर पहुँचकर मामले की छानबीन की।
भीमपुरा थाना क्षेत्र के सिकंदरापुर टिकुलिया गांव के बब्बन यादव के पुत्र सुशील यादव की शादी नगरा थाना क्षेत्र के ताड़ीबड़ागांव के लमुही मौजे के जीतबहादुर यादव की पुत्री गीता यादव से 8 फरवरी 2019 को हुई थी। मंगलवार की रात्रि सब लोग भोजन कर सो गए। बुधवार की सुबह काफी देर तक जब गीता ने दरवाजा खोलकर बाहर नहीं आयी और दरवाजा अंदर से बंद है। घरवाले परेशान हो गए जंगले से देखा तो वह बेड पर फंदे के सहारे बेड पर पड़ी हुई है। और उसका दुप्पट्टा उसकी गर्दन में लपेटे हुए जंगले से बंधी हुई है। घरवालों ने इसकी सूचना गीता के परिजनों सहित पुलिस को भी दी।पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कर शव को बाहर निकाला। मौत की सूचना पाकर विवाहिता के परिजन भी पहुँच गए। घटनास्थल पर सीओ रसड़ा केपी सिंह और एसडीएम बेल्थरारोड सन्त कुमार भी घटनास्थल पर पहुँचकर जांच पड़ताल की। चूंकि दरवाजा अंदर से बन्द होने से विवाहिता की मौत कही हत्या तो नहीं की गई है इसके लिए अधिकारियों ने खिड़की के भी बारीकी से निरीक्षण किया। विवाहिता के चाचा कन्हैया यादव ने विवाहिता की सास, ससुर, पति व ननद के खिलाफ दहेज के लिए हत्या की तहरीर दी। विवाहिता के चाचा ने आरोप लगाया है कि उसे कम दहेज मिलने के लिए बराबर प्रताड़ित किया जाता था। यहीं नहीं उसे मारा पीटा भी जाता था। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।