बेरोजगारी को लेकर सपा कार्यकर्ताओं का पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन :वाराणसी में पुलिस ने कार्यकर्ताओं को दौड़ा दौड़ा कर पीटा
ए कुमार
लखनऊ: सपा कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने जोरदार प्रदर्शन किया । कलेक्ट्रेट गेट बन्द होने के कारण गेट के सामने ही धरने पर सपा कार्यकर्ता बैठे गये । बेरोजगारी को लेकर यह प्रदर्शन पूरे प्रदेश में भी हो रहा है । डीएम को ज्ञापन सौंपने पहुंचे कार्यकर्ताओ को रोकने के लिये भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी थी ।
प्रयागराज में सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस में नोकझोंक हुई है ।कलेक्ट्रेट जा रहे सपाइयों को पुलिस ने रोका तो ये बीच सड़क पर ही धरने पर बैठ गये । पुलिस ने 30 से अधिक सपाईयों को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेजा है।
कानून व्यवस्था, बेरोजगारी को लेकर सपा के प्रदर्शन को कलेक्ट्रेट तक पहुंचने से रोकने के लिये इस रुट पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी ।
वाराणसी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और कार्यकर्ताओ को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा ।कार्यकर्ताओं ने भी पुलिस पर पथराव किया । बता दे कि एसपी कार्यकर्ता बेरोजगारी, निजीकरण और महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे ।
बुलंदशहर में सपा यूथ विंग्स ने जोरदार प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ सपाईयों ने जमकर हल्लाबोला । वही 5 बिंदुओं सपाइयों ने सरकार को घेरते हुए योगी सरकार को असफल बताते हुए इस्तीफा मांगते हुए जमकर नारेबाजी की । इस दौरान सपाइयों ने कलक्ट्रेट गेट पर जमकर हंगामा किया । जिसके कारण पुलिसकर्मियों और सपाइयों में नोकझोंक भी हुई । कलक्ट्रेट में सिटी मजिस्ट्रेट को सपाइयों ने ज्ञापन सौंपा ।