Breaking News

करहकोल गांव में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ : भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व उपकरण बरामद




 कुलदीपक पाठक
देवरिया।। जिले के एकौना थाना क्षेत्र के करहकोल गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के एक व्यक्ति के घर अवैध असलहा बनाया जा रहा है जिसके के लिए प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर  अरुण मौर्य एवं प्रभारी एसओजी टीम  पुलिस फ़ोर्स  के साथ ही अभियुक्तों को लेकर पहुंची और निशानदेही पर अवैध असलहे बरामद किये ।
आपको बता दे की अभियुक्तों की रुद्रपुर पुलिस और एसओजी टीम क्षेत्र में  निकली हुई थी और  रामलक्षन चौराहे पर पहुंची थी कि मुखबिर की सूचना पर करिहवां पुल के पास से एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिसके द्वारा नाम पता सोहन विश्वकर्मा पुत्र रामप्रीत विश्वकर्मा निवासी-रमठा थाना झंगहा जनपद गोरखपुर बताया गया, पकड़े गये व्यक्ति के पास से 02 अदद देशी तमंचा बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा बरामद 02 अदद तमंचे के संबन्ध में पकड़े गये व्यक्ति से हिकमत अमली से पूॅछ-ताॅछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह अपने साथी जयराम प्रसाद पुत्र स्व0 रामहरथ निवासी-करकोल थाना एकौना जनपद देवरिया के साथ उसके घर पर अवैध शस्त्र का निर्माण कर उन्हें बेचते हैं, जिस पर पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये व्यक्ति सोहन विश्वकर्मा उपरोक्त की निशानदेही पर अभियुक्त जयराम प्रसाद उपरोक्त केे घर पर घेराबन्दी कर दबिस दी गयी, जहाॅ पर एक व्यक्ति द्वारा लोहे को काटने का का काम किया जा रहा था को गिरफ्तार किया गया मौके से 04 अदद तमंचा 315 बोर, 02 अदद तमंचा 12 बोर, 01 अदद बन्दूक 12 बोर कन्ट्री मेड एक नाली, 01 अदद रिवाल्वर 38 बोर, 01 अदद रिवाल्वर 32 बोर, 01 अदद अर्द्धनिर्मित तमंचा, 02 मैगजीन लोहे की, 02 जिंदा कारतूस 12 बोर, 04 खोखा कारतूस 12 बोर, 2 खोखा कारतूस 315 बोर, कटे हुए बैरल, सड़सी, रेती, प्लास, रूजान, बसूूला, आरी, हेक्सा ब्लेड, हथोैड़ी, हाथ की ड्रील मशीन, भठ्ठी आदि अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये। इस प्रकार पुलिस टीम द्वारा दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए अवैध शस्त्र की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। पुलिस अधीक्षक श्रीपत मिश्रा द्वारा पुलिस टीम को 10 हजार रू0 से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की। 

गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार मौर्य थाना रूद्रपुर ,उ0नि0 अनिल यादव प्रभारी एसओजी टीम देवरिया, उ0नि0 संतोष सिंह एसओजी टीम , मु0आ0 योेगेन्द्र कुमार, एसओजी टीम , मु0आ0 शिवकुमार शर्मा, थाना रूद्रपुर ,कां0 राहुल सिंह सर्विलांस सेल देवरिया,कां0 विमलेश सिंह सर्विलांस सेल देवरिया, कां0 सुधीर मिश्र सर्विलांस सेल देवरिया,कां0 अरूण खरवार, एसओजी टीम देवरिया, कां0 मेराज अहमद एसओजी टीम, कां0 धन्नजय श्रीवास्तव एसओजी टीम , कां0 प्रशान्त शर्मा एसओजी टीम,
कां0 सुदामा एसओजी टीम देवरिया, कां0 धर्मेन्द्र थाना रूद्रपुर देवरिया, कां0 सुबाष थाना रूद्रपुर देवरिया, कां0 रामभुवन थाना रूद्रपुर, कां0 विश्राम चैहान थाना रूद्रपुर, कां0 अभय सिंह ।

शातिर चोर गिरोह के विरूद्ध गैंग पंजीकृत 

देवरिया ।। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने  अपनी आख्या के माध्यम से अवगत कराया गया कि गैंग लीडर राजन गोंड़ उर्फ सूरज पुत्र शिवशंकर गोंड़ निवासी-गरूणपार धोबीहट्टा थाना कोतवाली जनपद देवरिया जो अपने सदस्यों राहुल गोंड़ पुत्र रामप्यारे गोंड़ निवासी-गरूणपार धोबीहट्टा थाना कोतवाली जनपद देवरिया एवं अमर गोंड़ पुत्र रामप्यारे गोंड़ निवासी-गरूणपार धोबीहट्टा थाना कोतवाली जनपद देवरिया के साथ मिलकर चोरी/नकबजनी करते हैं, जिनका चोरी व नकबजनी करने का का एक सुसंगठित गिरोह है। अभियुक्त राजन गोंड़ अपने गैंग का लीडर है। इनके द्वारा जनपद देवरिया में चोरी व नकबजनी करने के संबन्ध में थाना कोतवाली  में मुक़दमा  पंजीकृत है, जिसमें इन्हें गिरफ्तार कर पंजीकृत उक्त अभियोगों में चोरी हुए माल की बरामदगी पूर्व में की जा  चुकी है। 
पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा गैंग लीडर राजन गोंड़ उर्फ सूरज पुत्र शिवशंकर गोंड़ निवासी-गरूणपार धोबीहट्टा थाना कोतवाली जनपद देवरिया एवं उनके सदस्यों राहुल गोंड़ पुत्र रामप्यारे गोंड़ निवासी-गरूणपार धोबीहट्टा थाना कोतवाली जनपद देवरिया एवं अमर गोंड़ पुत्र रामप्यारे गोंड़ निवासी-गरूणपार धोबीहट्टा थाना कोतवाली जनपद देवरिया के विरूद्ध गैंग पंजीकृत कर जनपदीय पुलिस को इनकी निगरानी हेतु निर्देशित दिया गया है ।