Breaking News

गंगा किनारे धड़ल्ले से हो रहा है अवैध खनन,पुलिस व खनन विभाग उदासीन







मधुसूदन सिंह
बलिया ।। नरही थाना क्षेत्र आजकल अवैध खनन माफियाओं के लिये लगता है सेफ जोन बन गया है । इन माफियाओं को न नरही पुलिस से डर लग रहा है, न ही खनन विभाग से ही खौफ दिखता है। अगर डर दिखता तो बाढ़ से जब पूरे देश मे कई राज्य प्रभावित हो चुके है, ऐसे में गंगा नदी के एकदम नजदीक जाकर खनन करना गंगा की कटान के रुख को नरही क्षेत्र की तरफ मोड़ने का प्रयास है । ये खनन के अवैध कारोबारी नरही थाना क्षेत्र के मिल्की गांव के सामने गंगा किनारे  खनन कर रहे है । ऐसे में अगर पुलिस कार्यवाही करती है तो यह कहने में संकोच नही होगा कि इस कारोबार में पुलिस की भी  मिलीभगत है । ऐसा नही है कि इन वीडियो में दिख रहे व्यक्तियों व किसकी ट्रैक्टर्स है इलाके के सिपाही दरोगा न जानते होंगे ? इन तस्वीरों व वीडियो देखिये और खुद फैसला कीजिये कि क्या इनको प्रशासन व पुलिस का खौफ है ?