Breaking News

कोविड नियमो के तहत हुई इंटर सीबीएसई बोर्ड की कम्पार्टमेंट परीक्षा



अभियेश मिश्र
बेल्थरारोड ( बलिया )।। सीबीएसई बोर्ड दिल्ली द्वारा  मंगलवार को इण्टर के विभिन्न विषयों की कम्पार्टमेंट की कराई गई परीक्षा के तहत सेंटजेवीयर्स स्कूल पिपरौली बड़ागांव परीक्षा केन्द्र पर गणित विषय के 45, भौतिक विज्ञान के 10, जीवविज्ञान के 09 तथा एकाउंटेंसी के 10 छात्र/ छात्राओं ने कम्पार्टमेंट परीक्षा में कुल 74 छात्र पंजीकृत थे। जिसमें गणित विषय के 2 छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षा में 72 छात्र उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ जेआर मिश्र और वाइस प्रिंसिपल शीला मिश्रा  की देखरेख कक्षा में प्रवेश करने से पूर्व छात्रों की  मुख्य गेट पर थर्मल स्कैनिंग और सघन तलाशी लेने के बाद परीक्षा कक्ष में प्रवेश कराया गया।  परीक्षा में कोविड - 19 के संक्रमण से बचने के लिए जारी आवश्यक दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए सेनिटाइजर और मास्क लगाकर सभी छात्रों ने परीक्षा दी। इस दौरान परीक्षा की सुचिता को बनाये रखने के लिए प्रिंसिपल डॉ जेआर मिश्र परीक्षा कक्ष का चक्रमण करते रहे।