प्रधान की शिकायत पर भी बीएसए नही दे रहे है ध्यान :पूर्व माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय में लटकता है ताला
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। रतसर कला की प्रधानमंत्री से सम्मानित ग्राम प्रधान स्मृति सिंह ने अपने ग्राम सभा मे स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए बीएसए बलिया को 10 सितंबर2020 को लिखा है । लेकिन अफसोस यह है कि बीएसए बलिया ने इस पत्र पर कार्यवाही करने में कोई रुचि ही नही ले रहे है ।
अपने शिकायती पत्र में ग्राम प्रधान स्मृति सिंह ने साफ शब्दों में लिखा है कि इस विद्यालय में शासनादेश के बावजूद अध्यापक विद्यालय नही आते है और विद्यालय खुलने के समय ताला लटका रहता है । खुद ग्राम प्रधान ने लिखा है कि जनता की शिकायत पर मैं 10 सितंबर 2020 को विद्यालय गयी तो वहां ताला लगा हुआ था । लोगो का तो यहां तक कहना है कि रात में यहां नशीले पदार्थो के सेवन के लिये जमावड़ा भी लगता है ।
ग्राम प्रधान का जो सबसे बड़ा आरोप लगाया है कि वह 26 जनवरी व 15 अगस्त को भी इस विद्यालय पर झंडा नही फहराने का है । अगर यह आरोप सच है तो ऐसे अध्यापकों के खिलाफ जांच के बाद कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिये । लेकिन न जाने बीएसए बलिया किस दबाव में एक जनप्रतिनिधि के लिखित शिकायत के बाद भी जांच कराने से कतरा रहे है ।