डॉ अरिमर्दन सिंह को मिला " आदर्श शिक्षक पुरस्कार २०२० "
मुम्बई ।। डॉ . अरिमर्दन सिंह , प्रोफेसर , साहित्यकार समाजसेवी लखनऊ ( उ . प्र . ) को महावीर इंटरनेशनल मुम्बई द्वारा " आदर्श शिक्षक २०२० " अवार्ड से नवाजा गया है।
डॉ सिंह के सेवा कार्यो के बारे में बलिया एक्सप्रेस राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक के संपादक मधुसूदन सिंह ने जानकारी प्रेषित की व आदर्श शिक्षक सम्मान की प्राप्ति से महावीर इंटरनेशनल मुम्बई के डायरेक्टर डॉ नेमीचंद छाजेड़ व सभी अन्य पदाधिकारियो व सदस्यों को आभार व धन्यवाद ज्ञापन किया । भारत भूषण सुरेन्द्र मुनोत कोलकता को भी प्रेरित - प्रोत्साहित व व्यक्ति विशेष को आगे बढ़ने व हौसला प्रदान कार्य हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया ।महावीर इंटरनेशनल मुम्बई ने डॉ . अरिमर्दन सिंह के भावी उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी है ।
बता दे कि बलिया जनपद के मूल निवासी डॉ० अरिमर्दन सिंह ने डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, फैजाबाद से पी०एच०डी० (शिक्षा शास्त्र), एम० एड०, बी एड० ,एम०ए० (राजनीतिशास्त्र) व पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से बीएससी की शिक्षा प्राप्त की है। आपने शोध कार्य एवं वर्तमान समय के दौरान विभिन्न शोध पत्र एवं लेख लिखे है जो अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के जनरल्स में प्रकाशित हो चुके है। आपने विभिन्न राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनारों में भी भाग लिया है तथा पर प्रस्तुत किया है। आपने कई राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार का सफलतापूर्वक आयोजन कराया है। जिसमें आपको भूमिका कोऑर्डिनेटर एवं सचिव स्तर की रही है। वर्तमान में डॉ. अरिमर्दन मिह लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ से सम्बद्ध महाविद्यालय रजत वुमेंस कालेज आफ एजूकेशन एण्ड मैनेजमेंट लखनऊ में बी०एड. विभाग में विभागाध्यक्ष के पद पर पिछले 13 वर्षों से कार्यरत है ।
डॉ अरिमर्दन सिंह द्वारा लिखित लोकप्रिय किताबे है ---