Breaking News

फल विक्रेता की हुई ट्रेक्टर ट्राली के नीचे आने से दर्दनाक मौत






बलिया ।। वर्षो से निर्माणाधीन सड़क ने आज एक युवा फल विक्रेता की जान ले ली । बता दे कि वर्षो से मिड्ढी तिखमपुर सड़क बन रही है । इसको शीघ्र बनाने के लिये कई बार आंदोलन हुआ , सड़क पर धान की रोपाई हुई, छात्र नेताओं ने तो सड़क पर केक काटकर सड़क का जन्मदिन तक मनाया,पर प्रशासनिक उपेक्षा के चलते कुछ नही हुआ । नतीजन आज परिखरा मंडी फल खरीदने जा रहे युवा व्यवसायी की ट्रैक्टर से पास लेते वक्त सड़क पर रखी गिट्टी के चलते बाइक फिसल गयी जिससे पीछे बैठे फल व्यवसायी ट्राली के नीचे जा गिरे और दब जाने से तत्काल मौत हो गयी ।

 घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत अशोका होटल के समीप शनिवार की सुबह करीब 6:00 बजे की बतायी जा रही है । ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही  मौत हो गई जबकि दूसरा बाइक चालक को हल्की चोट लगी है । पुलिस ने ट्रैक्टर व चालक दोनो को कब्जे में करके चालक को हवालात में बन्द कर दिया है ।

बताया जा रहा है कि शहर के काजिपुरा निवासी गोल्डन उर्फ  अशरफ (35 )वर्ष पुत्र स्व. रमजान व खुशीद(35) पुत्र स्व.मोहम्मद शमीम दोनों एक  ही बाइक पर सवार होकर मंडी जा रहे थे इसी बीच अशोका होटल के समीप ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय बाइक फिसलने से ट्राली की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही गोल्डन उर्फ अशरफ की मौत हो गई जबकि बाइक चला रहे हैं खुर्शीद को हल्की चोट आयी । सूचना पर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया और जो ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया है ।

वाइट :- (विकास लाला) पथ विक्रेता संघ अध्यक्ष