एनडीआरएफ टीम ने तहसील कर्मियों को बताये आपदा से निपटने के गुण
फूलपुर आजमगढ़ ।। एनडीआरएफ के महानिदेशक एनएस प्रधान के निर्देशन में आज़मगढ़ प्रशासन के सहयोग से सामूहिक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जो सदर और लालगंज तहसील और इनके एक एक गांव में पूर्व में ही सम्पन्न कराया जा चुका है। इसी क्रम में यह कार्यक्रम 07 सितंबर को फूलपुर तहसील में कराया गया जिसमें 11वीं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के टीम कमांडर इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह ने आपदा से निपटने के गुण फूलपुर तहसील के सभी लेखपाल व कानूनगो को बखूबी तरीके से समझाया जैसे भूकंप के दौरान करने वाली बातें , सर्पदंश का प्राथमिक उपचार सीपीआर, ट्रामा मैनजमेंट, आसानी से उपलब्ध घरेलू सामान से तैराकी उपकरण बनाना शामिल था। जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को आपदा के प्रति जागरूक करना और उससे बचाव के तरीकों की जानकारी देना है । ताकि आपदा से होने वाले जान माल के नुकसान को कम किया जा सके और अमूल्य मानव जीवन को बचाया जा सके । यह कार्यक्रम सिलसिलेवार तरीके से आज़मगढ़ के सभी तहसीलों में प्रशाशन के सहयोग से सम्पन्न कराया जाएगा जिसमे सभी लेखपाल व कानूनगो को इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे वो अपने क्षेत्र के लोंगो को जागरूक कर सके और आपदा से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके। कार्यक्रम के दौरान उपजिलाधिकारी फूलपुर श्री राघवेन्द्र सिंह उपस्थित रहे ।इस कार्यक्रम में कुल 63 प्रतिभागियों ने भाग लिया और एन डी आर एफ की तरफ से रेस्क्यूर मनोज जायसवाल, मकसूद खान, संजय गुप्ता और सोमवीर ने डेमोस्ट्रेशन देकर लोंगो को आपदा से निपटने के तरीके समझाये।