कई प्राइवेट स्कूलों के भू अभिलेखों का हो रहा है सत्यापन , मचा हड़कम्प
बलिया ।। जनपद के कई प्राइवेट विद्यालयों के CBSE बोर्ड से मान्यता से संबंधित अभिलेखों में दर्शायी गयी भू सम्बन्धी अभिलेखों के सत्यापन के लिये नईदिल्ली से राजस्व विभाग के पास पत्र आया है । जिसके क्रम में तहसीलदार सदर गुलाब चंद्रा ने जांच शुरू कर दी है । श्री चंद्रा ने बलिया एक्सप्रेस से बातचीत में बताया है कि जाँच हेतु जो पत्र राजस्व विभाग के पास आया है ,उसके अभिलेख में यह देखा जा रहा है कि कही विद्यालय प्रबंधन ग्राम सभा की भूमियों पर तो या किसी अन्य की भूखंडों पर तो विद्यालय का निर्माण तो नही करा लिया है । इसके परीक्षण हेतु स्थलीय निरीक्षण का कार्य शुरू कर दिया गया है ।
श्री चंद्रा ने कहा कि सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल ,डॉ आई डी वर्मा पब्लिक स्कूल ,श्रीराम विद्यापीठ शंकरपुर बांसडीह रोड के राजस्व अभिलेख का सत्यापन हो रहा है । कहा कि आज श्रीराम विद्यापीठ शंकरपुर पर पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रबंध तंत्र द्वारा कोई भी भू अभिलेख जांच टीम को उपलब्ध नही कराने से जांच नही हो पायी । ऐसे में तहसीलदार सदर द्वारा प्रबंधक को गुरुवार 10 बजे तक तहसील में सम्बंधित अभिलेख प्रस्तुत करने का आदेश दिया है । साथ ही चेताया भी है कि अगर समय से सम्बंधित अभिलेख जांच टीम को नही मिलते है तो इस विद्यालय के खिलाफ प्रतिकूल जांच आख्या CBSE BOARD को भेज दी जाएगी ।
सदर तहसीलदार ने अन्य विद्यालयों को नसीहत दी है कि जांच टीम को अपने अपने विद्यालयों से सम्बंधित भू अभिलेखों को अविलंब उपलब्ध करा दे जिससे यथाशीघ्र जांच आख्या बोर्ड को भेजी जा सके । श्री चंद्रा द्वारा भू अभिलेखों की गहनता से की जा रही जांच से विद्यालयों के प्रबंधतंत्र में हड़कम्प मच गया है ।