जिला अधिकारी के विजयेंद्र पांडियन हुए कोरोना पॉजिटिव, सीडीओ को मिला जिलाधिकारी का चार्ज
ए कुमार
गोरखपुर। डीएम गोरखपुर कोरोना पॉजिटिव हो गये है जिसके चलते इन्होंने अपना कार्यभार सीडीओ को सौप दिया है । बता दे कि गोरखपुर के डीएम के. विजयेंद्र पाण्डियन की बुधवार की सुबह स्वास्थ्य संबंधी कुछ दिक्कत महसूस होने पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कैंप कार्यालय बुलाया था। उनके लौटने के कुछ समय बाद जांच टीम वहां पहुंची। जिलाधिकारी के साथ ही कैंप कार्यालय के करीब 10 कर्मचारियों की भी जांच हुई। केवल जिलाधिकारी की ही रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
गोरखपुर, जिलाधिकारी (डीएम) के. विजयेंद्र पाण्डियन बुधवार को एंटीजन किट से हुई जांच में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। आरटीपीसीआर जांच के लिए नमूना मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। देर शाम तक या गुरुवार की सुबह रिपोर्ट आने की उम्मीद है। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) इंद्रजीत को अपना प्रभार सौंपा है और खुद होम आइसोलेट हो गए हैं।
सुबह स्वास्थ्य संबंधी कुछ दिक्कत महसूस होने पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कैंप कार्यालय बुलाया था। उनके लौटने के कुछ समय बाद जांच टीम वहां पहुंची। जिलाधिकारी के साथ ही उनके पीए, अर्दली, चालक समेत कैंप कार्यालय के करीब 10 कर्मचारियों की भी जांच हुई। केवल जिलाधिकारी की ही रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उन्होंने इस बात की सूचना शासन को भी दे दी है। सीडीओ इंद्रजीत ने बताया कि वह जिलाधिकारी का कार्य भी देख रहे हैं।