अदृश्य दुश्मन से जंग में बने वारियर्स, हुए सम्मानित -कोरोना काल में उल्लेखनीय कार्य के लिए दिया गया प्रशस्ति पत्र
बलिया : अदृश्य था दुश्मन... कहना मुश्किल था कि कब और कहां किसको चपेट में ले ले... वैश्विक महामारी से त्रस्त था हर इंसान...लोग एक-दूसरे के करीब आने से डर रहे थे। ऐसे में जान हथेली पर रख कर ये बाहर निकले और जनमानस को जागरूक करते हुए कोरोना की रोकथाम के लिए सार्थक पहल की। कोई अगर सम्मान का वाकई हकदार है तो ये कोरोना वारियर्स ही।
यह बातें मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जितेंद्र पाल ने कही। सीएमओ कार्यालय में कोरोना काल में उल्लेखनीय कार्य करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित करने के पश्चात अपने संबोधन में श्री पाल ने इन योद्धाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य व जिले के कोविड - 19 नोडल अधिकारी डा. जी खान की विशेष मौजूदगी में उन्होंने दर्जनों चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। सर्वप्रथम इनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
सम्मानित होने वालों में डा.आरबी गुप्ता, डा पीके सिंह, डा. अजीत सिंह, डा.जितेंद्र कुमार सिंह, डा.ज्योत्सना सिंह, डा. नुसरत हसन, डा. मनोज सिंह, डा. आरबीएन पांडेय, डा. एनडी भट्ट, डा. राजेश्वर तिवारी व एनजीओ से संतोष तिवारी शामिल थे। इस मौके पर एसीएमओ जीपी चौधरी व आनंद कुमार भी मौजूद थे।