लगातार हो रही बारिश से गिरे कई कच्चे मकान, जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त,सड़के बनी तरणताल
ललन बागी
रसड़ा(बलिया)।। पिछले चार दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों का मिट्टी से बना कच्चा मकान जमीदोज होना शुरू हो गया है, जिसके कारण लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है। वहीं नगर सहित ग्रामीण इलाकों में जलप्लावन के चलते व्यवसाय व आम काज प्रभावित हो कर रह गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हॉस्पिटल स्थित काम्प्लेक्स में पानी भरने से दुकानदारों
को जहां भारी नुकसान होने की खबर है, तो वही मरीजों को अस्पताल आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं नगर के बनियाबान्ध,नई बस्ती,ग्राम सभा दली तिवारीपुर,नदौली, रौराचवर, मुडे़रा आदि ग्राम सभा में दर्जनों मकान बारिश के कारण धराशाई हो गए। जिसमें दबकर उनके घर की आवश्यक सामग्री नष्ट हो चुकी है। हालांकि किसी की जनहानि की सूचना नहीं है। रौराचवर ग्राम सभा के शिव शिवशंकर भारती, अवधेश राम, मिंटू राम, जनार्दन राम, दिलीप, श्रीराम, जगदीश राम, छेड़ी गोंड, रामलाल यादव, बारिश की वजह से घर गिर गए जिससे इन परिवारों कि हजारों रुपए के गृहस्थी मलबे में दबकर नष्ट हो गई। आपको बता दें कि इस ग्राम सभा के अधिकतर लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं लेकिन सरकार से अब तक कुछ भी सुविधा नहीं मिली है।