Breaking News

हत्या लूट बलात्कार की घटनाओं को रोकने के लिये नागेंद्र सिंह झुन्नू के नेतृत्व में छात्रों ने भरी हुंकार : झुन्नू ने मंत्री व एसपी पर लगाया अपनी हत्या कराने की साजिश रचने का गंभीर आरोप,कल जूता पालिस करके डीएम के माध्यम से मंत्री को देंगे घूस




बलिया ।। कलेक्ट्रेट पर जनपद में हो रही लूट हत्या बलात्कार आदि की घटनाओं को रोकने व पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के संयोजक व पूर्व अध्यक्ष टीडी कालेज के ऊपर हमले को लेकर छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए धरना दिया । इस धरना प्रदर्शन की अगुवाई करने वाले नागेंद्र बहादुर सिंह झुन्नू ने सूबे के मंत्री व सदर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल व पुलिस अधीक्षक पर अपनी हत्या कराने की साजिश रचने का सार्वजनिक रूप से आरोप लगाते हुए कहा कि जबतक मेरे शरीर मे सांस रहेगी मैं अन्याय अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाता रहूंगा । बता दे कि श्री झुन्नू सिंह ने फेसबुक लाइव पर अपनी वीडियो पोस्ट करके भी अपनी हत्या होने की आशंका जतायी है । कहा कि मैं अपने शुरुआती छात्र राजनीति के काल से ही चाहे महामंत्री रहते हुए,या अध्यक्ष रहते हुए , जब भी छात्रों पर अत्याचार हुआ है,मैने पुरजोर आवाज उठायी है । मुझे इस बात से कोई फर्क नही पड़ता है कि किसकी सरकार है और कौन मंत्री है । कहा कि बलिया की जनता ने विधायक बनाया है, मंत्री बनाया है ,तो इस लिये कि उनकी समस्याओं को सुलझाएंगे ,यह नही कि सिर्फ वसूली में ही लग जाएंगे । श्री झुन्नू ने मांग की कि बलिया में तत्काल हत्याओं,बलात्कार,लूट की घटनाओं पर रोक लगनी चाहिये, भ्रष्टाचार पर रोक लगनी चाहिये ,नही तो मंगल पांडेय की धरती का नौजवान जाग चुका है,सड़क पर आ चुका है और यह तब तक चैन से नही बैठेगे जब तक बलिया में अपराधियों की जगह कानून का राज नही स्थापित हो जाता है ।




बता दे कि आज जिलाधिकारी कार्यालय पर बलिया के छात्रसंघ के नेताओ ने पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के संयोजक,टीडी कालेज के पूर्व अध्यक्ष नागेन्द्र बहादुर सिंह 'झुन्नू' के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया। जैसा कि विदित है कि विगत दिनो झून्नू सिंह ने फेसबुक लाइव के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराते हुए अपनी हत्या का अंदेशा जताया था। लेकिन जिला प्रशासन उसके बाद भी इस मामले को संज्ञान में नही लिया ।उसके बाद दिO-14 09 2020 को कुछ आपराधिक मानसिकता के लोगों ने उनपर हमला कर दिया हालांकि उस वाहन में झून्नू सिंह नहीं थे, लेकिन अपराधियो ने फिर भी हमला कर रिवाल्वर लहराया व हवाई फायर किया। धरने को सम्बोधित करते हुए नागेन्द्र बहादुर सिंह झून्नू ने बताया कि मैं लगातार विगत कई महीनों से दुध व्यापारियो के भुगतान की आवाज,  जनपद में लगातार हो रही हत्याओ के लिए आवाज उठाता रहा हूँ। जिससे  सत्ता संरक्षित प्रशासन व सत्ता के मंत्री द्वारा मेरी हत्या की साजिश रची जा रही है, और उसका ही उदाहरण यह हमला है। लेकिन मैं बता देना चाहता हूँ कि मेरी हत्या कि साजिश या प्रयास मुझे आवाज उठाने से रोक नही सकता है। जब तक मेरे शरीर में साँस है तब तक मेरे लहू का एक-एक कतरा छात्रहितो व आमजनमानस के लिए बहता रहेगा। धरना स्थल पर ही पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के सह-संयोजक के रूप में छात्रनेता जसजीत सिंह को मनोनीत किया गया ।  कार्यक्रम कि अध्यक्षता टीडी के पूर्व अध्यक्ष शिप्रान्त सिंह गौतम ने करते हुए कहा कि झून्नू सिंह पर हमला पूरे छात्रसंघ कि अस्मिता पर हमला है, यह आन्दोलन तब तक चलेगा, जब तक इनकी सुरक्षा प्रशासन द्वारा नही की जाती है। कहा कि हमारी मांग है कि जनपद में हो रहे लूट व हत्या व बलात्कार की घटनाओं पर तत्काल लगाम लगाया जाए। आन्दोलन के आगे कि कड़ी में छात्रनेता कल से लोगो के जूते पालिश कर डी०एम० के माध्यम से ही मंत्री को घूस राशि सौपेंगे। वही छात्र नेताओं का कहना है कि प्रशासन आन्दोलन को कमजोर करने के लिए इसे गाँव के आपसी झगडे की संज्ञा दे रहा है ।कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष मिथिलेश यादव, पूर्व अध्यक्ष राहुल मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष अखिलेश यादव, धनंजय सिंह विसेन, आनन्द सिंह, सुमित सिंह बज्जू, इम्तियाज अहमद, प्रमोद यादव, धनजी यादव, अजित पासवान, सुजित सिंह परिहार, अभिषेक पाण्डेय, राघवेन्द्र गोलू, आशुतोष सिंह आशु दिग्विजय पासवान च तमाम, सैकड़ों छात्रनेता उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन छात्रनेता प्रवीण कुमार सिंह ने किया।