कोरोना से जारी जंग में सभी विभाग मिलकर टीम भावना के साथ करें काम” - प्रमुख सचिव ने पत्र जारी कर दिया दिशा-निर्देश
बलिया।। कोरोना से जारी इस जंग में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य विभाग अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करे रहे हैं। इसको देखते हुये हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने प्रदेश के समस्त अपर मुख्य सचिव, समस्त विभागा अध्यक्ष, समस्त मंडलायुक्त एवं सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी करते हुये कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रण के लिए आपसी सामंजस्य बनाए रखने एवं टीम भावना से कार्य किया जाए।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/ नोडल अधिकारी कोरोना डॉ हरिनन्दन प्रसाद ने बताया कि शासन द्वारा भेजे गए पत्र के अनुसार प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण उपचार के लिए विभिन्न विभागों के लोग तत्परता से जुड़े हुए हैं। डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, राजस्व कर्मी, पुलिसकर्मी, शिक्षक, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा सफाईकर्मी संक्रमण के नियंत्रण के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। यह वैश्विक महामारी एक चुनौती है जिससे हमें डटकर सामना करना है। ऐसे में कई बार दबाव एवं मानसिक तनाव की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है। ऐसी स्थिति में यह आवश्यक है कि पारस्परिक सम्मान एवं टीम भावना से कार्य किया जाए। ताकि पूरी प्रशासनिक मशीनरी अपना सकारात्मक प्रदर्शन करते हुए इस विषम चुनौती का सामना प्रभावी रूप से कर सके।
डॉ प्रसाद ने कहा कि कई विभागों के समन्वय से ही सफलतापूर्वक अब तक सभी कार्य संपादित होते रहे हैं। ऐसे में प्रत्येक विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से पूरे मनोयोग से कार्य लेने के लिए यह आवश्यक है कि परस्पर अमर्यादित व्यवहार सहयोग एवं टीम भावना का प्रदर्शन किया जाए।