छल प्रपंच झूठ की राजनीति से भाजपा ने किया है लोकतंत्र पर गहरा आघात : अखिलेश यादव
ए कुमार
लखनऊ ।।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने छल प्रपंच और झूठ की राजनीति से लोकतंत्र पर गहरा आघात किया है
भाजपा ने किसानों को धोखा देकर उनका सब कुछ कॉर्पोरेट घरानों को सौंप दिया है
विधान परिषद में बिना विपक्ष की आवाज सुने सभापति पर हावी होकर कई बिल पास करवा दिए गए
अखिलेश ने कहा कि 1 माह पहले रवि की फसल पर समर्थन मूल्य घोषित करके भाजपा किसानों को ठगने का काम कर रही है
कृषि उत्पादन मंडी समाप्त होने से किसान अपनी फसल ओने पौने दाम पर बेचने को विवश होगा
लागत से डेढ़ गुना कीमत देने और आय दुगनी करने तथा सभी कर्जा माफ करने के भाजपा के वादे हवा में ही रह गए
वर्तमान स्थिति में किसान अपनी तंगहाली से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा है और सरकार उसके आंकड़े तक नहीं दे पा रही है
यादव ने कहा कि भाजपा सब कुछ निजी क्षेत्र को सपने में लगी है उसके लिए जनसामान्य की जिंदगी का कोई मोल नहीं है, किसान नौजवान 2022 में उन्हें करारा जवाब देगा ।