NIA को मिली बड़ी सफलता : अल कायदा के आतंकी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़,9 आतंकी गिरफ्तार
ए कुमार
नईदिल्ली ।। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। एनआईए ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और केरल के एर्नाकुलम में छापा मारकर अल-कायदा के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।
एनआईए की छापेमारी मेंअल-कायदा के नौ गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है। एनआईए ने बताया कि 'प्रारंभिक जांच में पता चला है कि, इन व्यक्तियों को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान स्थित अल-कायदा आतंकवादियों द्वारा कट्टरपंथी बनाया गया था और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) सहित कई स्थानों पर हमला करने के लिए प्रेरित किया गया था।'
अल-कायदा के नौ आतंकवादियों की गिरफ्तारी पर एनआईए ने कहा कि 'यह आतंकी मॉड्यूल सक्रिय रूप से धन उगाही में लगा हुआ था और गिरोह के कुछ सदस्य हथियारों और गोला-बारूद की खरीद के लिए नई दिल्ली की यात्रा करने की योजना बना रहे थे।