Breaking News

पराली जलाने की सूचना पर 5 गांवो में हुई छापेमारी : तहसीलदार गुलाब चन्द्रा ने 8 किसानों पर लगाया जुर्माना,2 के खिलाफ एफआईआर

 





बलिया ।।  सेटेलाइट से प्राप्त पराली जलाने की सूचना के बाद सम्बन्धित गांवो में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने का आदेश दिया गया । इस क्रम में उप जिलाधिकारी सदर राजेश यादव के आदेश पर तहसीलदार गुलाब चंद्रा ने 5 गांवो में ताबड़तोड़ छापेमारी कर 10 किसानों के खिलाफ कार्यवाही की गयी । जिसमे 4 किसानों ने एफआईआर से बचने के लिये तुरन्त रुपये 2500 प्रति किसान की दर से 10 हजार रुपये तत्काल जमा कर दिया । वही 4 किसानों ने कल बैंक में जमा करने के लिये चलान पास करा लिया है , शेष 2 किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही कर दी गयी है ।

 ग्राम आराजी माफ़ी शुक्लपुरा, ग्राम पलीगरआ कला,परवार, आराजी माफी करनई तपनी, में छापेमारी की कार्यवाही की गई है । तहसीलदार गुलाब चंद्रा ने कहा कि पराली जलाने वाले किसी भी कीमत पर बख्शे नही जाएंगे । कहा कि कानूनी कार्यवाही से बचने के लिये किसान भाई पराली को जलाने से बचे ।