Breaking News

कुंडा इलाके के मानिकपुर में भीषण सड़क दुर्घटना 14 की मौत,सीएम योगी ने जताया शोक



ए कुमार

प्रतापगढ़ ।। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाराती नबाबगंज थाना इलाके के शेखपुर गांव में शादी-समारोह में शामिल होकर घर वापस लौट रहे थे. हादसे का शिकार हुए 14 लोगों में 6 बच्चे भी हैं. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो गाड़ी को गैस-कटर से काटकर सभी 14 लोगों के शवों को बाहर निकाला लिया ।

CM योगी ने दुर्घटना पर शोक जताया है और वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौक़े पर पहुँच कर पीड़ितों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिये है । हादसा इतना भयानक था कि इस रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा करने में पुलिस टीम को तकरीबन दो घंटे का समय लग गया. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद प्रतापगढ़ के थाना क्षेत्र मानिकपुर के अन्तर्गत एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।मुख्यमंत्री जी ने इस हादसे के प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

 बताया  जाता है कि हादसे के शिकार 12 बाराती कुंडा कोतवाली के जिगरापुर चौसा गांव के रहने वाले हैं, जबकि बोलेरो चालक समेत दो लोग कुंडा इलाके के अन्य गांव के रहने वाले बताए जा रहे है । हादसे की सूचना मिलने के बाद एसपी भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए हैं । मानिकपुर इलाके में हुए सड़क हादसे में सभी 14 बाराती की मौत हो चुकी है. मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं ।


मृतकों की पहचान बब्बू, दिनेश, पवन कुमार, दयाराम, अमन, रामसमुज, अंश, गौरव, नान भैया, सचिन, हिमांशु, मिथिलेश, अभिमन्यू, पारस नाथ यादव के रूप में हुई है।