150 रोगियों की आंख का निःशुल्क परीक्षण,24 गरीबो का होगा निःशुल्क ऑपरेशन
डॉ सुनील ओझा
हल्दी बलिया ।। विकास खण्ड बेलहरी के पिण्डारी ग्रामसभा निवासी पं.अनिल कुमार द्विवेदी के दरवाजे पर शुक्रवार को अखण्ड ज्योति आई हॉस्पिटल के तत्वाधान में करीब 150 गरीब व असहाय रोगियों का निःशुल्क मोतियाबिंद की जांच डां.हेमंत कुमार, अवनीश ओझा व चंदन यादव की टीम द्वारा कोरोना के बचाव के नियमो का पालन करते हुए किया गया। डॉक्टर हेमंत कुमार ने बताया कि जांच के बाद 24 गरीब व असहाय नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन निःशुल्क किया जाएगा।वहीं साधन संपन्न रोगियों के लिए अत्याधुनिक फेको मशीन द्वारा पांच से छः हजार रुपये छूट के साथ ऑपरेशन की व्यवस्था है।